बिहार : आरा में युवक की हत्या के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने मोकर गांव में शव रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोजपुर:

भोजपुर जिले के आरा में रोहतास के एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सासाराम-आरा पथ को जाम कर दिया. मृतक धर्मेंद्र कुमार (35) मोकर गांव का निवासी था. धर्मेंद्र डोर स्टेप डिलीवरी (डीएसडी) में चालक के रूप में कार्यरत था. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही है.

घटना के बाद भोजपुर पुलिस ने शव बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया, साथ ही इसे हादसा करार दिया. परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार धर्मेंद्र को दो बाइक सवार ले गए थे और सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस पर लापरवाही और लीपा पोती करने का भी आरोप लगाया जा रहा है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने मोकर गांव में शव रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि मृतक के पारिश्रमिक (वेतन) को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस हत्या का एक कारण हो सकता है. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

प्रदर्शनकारियों ने कई मांगों को लेकर विरोध किया. लोगों ने मांग की कि हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो. इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्या के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. मृतक के गरीब परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है. लोगों ने इस मामले में कथित रूप से शामिल पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है.

सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह मामला इलाके में तनाव का कारण बन गया है. प्रशासन पर निष्पक्ष जांच का दबाव बढ़ रहा है और ग्रामीण किसी भी हालत में दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर डटे हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon Full Episode: Pakistan-Taliban में आर-पार, भीषण होगी जंग? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article