बिहार मंत्रिमंडल ने सरकारी अस्पतालों में करीब 8,000 और पदों को दी मंजूरी

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल ने राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों (Hospital) में करीब 8,000 पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वित्त मंत्री विजय कुमार ने कहा इस फैसले से गया हवाईअड्डे पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी
पटना:

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल ने राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों (Hospital) में करीब 8,000 पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक इनमें से लगभग 210 अतिरिक्त पद 35 जिला अस्पतालों में, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 6,663 पद, पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में 229 पद जबकि 423 पद छपरा मेडिकल कॉलेज में सृजित किए जाएंगे.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘इन अतिरिक्त पदों को सृजित करने का उद्देश्य मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के कामकाज में सुधार और उन्हें सुव्यवस्थित करना है.'' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गया हवाई अड्डे पर एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर मूल्य वर्धित कर (VAT) को 29 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी. इससे पहले राज्य सरकार ने दरभंगा हवाई अड्डे पर भी एटीएफ पर वैट कम किया था.

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, ‘‘इस फैसले से गया हवाईअड्डे पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी किया गया है.''उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में कई पर्यटन स्थल हैं और दुनिया भर से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं. गया वह शहर है जहां बड़ी संख्या में घरेलू और विदेशी पर्यटक आते हैं.''



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत