बिहार में दिल को दहला देने वाली घटना, व्‍यक्ति को कार में बंद करके लगाई आग

अतरी थाना क्षेत्र के मोहडा प्रखंड की तपस्वी नगर और मिर्चाई गंज गांव के पास की बताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
पटना:

Bihar News: बिहार के गया से रूह कपा देने वाली सनसनीखेज घटना की खबर है. गया के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाले अत्री में एक व्यक्ति को बोलेरो गाड़ी में बंद कर जिंदा जला दिया गया. मोहडा मे बोलेरो में एक व्यक्ति को बंद करके आग लगाने की इस घटना में शख्‍स की मौत हो गई.घटना अतरी थाना क्षेत्र के मोहडा प्रखंड की तपस्वी नगर और मिर्चाई गंज गांव के पास की बताई गई है. ग्रामीणों को इस बारे में जानकारी शुक्रवार तड़के लगी. उन्‍होंने देखा कि बोलेर बुरी तरह जली हुई है और इसकी पीछे की सीट पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पर थाना को दी गई, सूचना के उपरांत थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

- ये भी पढ़ें -

* AAP की लहर के डर से दिल्ली MCD चुनावों को टालना चाहती है बीजेपी, केजरीवाल का आरोप?
* दूसरी पारी में कौन बनेगा योगी का नंबर 2? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के हारने के बाद यूपी में सवाल
* "असली लड़ाई 2024 में, 'साहेब' की चाल में न फंसें" : विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पर प्रशांत किशोर

UP Election : किन मुद्दों पर वोटरों ने बीजेपी के सिर बांधा जीत का सेहरा?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anurag Thakur On Rahul Gandhi: 'Pakistan के पोस्टर बॉय' Lok Sabha में गरजे अनुराग |Operation Sindoor