फूफा के इश्क में 'कातिल' बनी दुल्हन, शादी के 45 दिनों बाद ही कर दी पति की हत्या

दुल्हन को अपने ही सगा फूफा से प्यार था और उनसे शादी करना चाहती थी. लेकिन प्यारवाले इस रिश्ते के खिलाफ खे. जबरन उसकी शादी प्रियांशू से करवा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाइक से लौटने के दौरान 2 अज्ञात लोगों ने प्रियांशू की हत्या कर दी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रियांशू की पत्नी ने उसकी हत्या की साजिश रची.
  • यह घटना बिहार के औरंगाबाद के बड़वान गांव में हुई.
  • प्रियांशू की शादी सिर्फ दो महीने पहले हुई थी.
  • हत्या के समय प्रियांशू अपनी बहन से मिलने के बाद लौट रहा था. जब उसकी हत्या कर दी गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
औरंगाबाद:

सात जन्मों का रिश्ता सात महीने भी नहीं टिक पाया. प्रेम प्रंसग ने पति-पत्नी के रिश्ते का कत्ल कर दिया. बिहार के रहने वाले प्रियांशू की पत्नी ही उसकी कातिल निकली. यह सनसनीखेज और दिल दहलाने वाली घटना राज्य के औरंगाबाद की है. दरअसल औरंगाबाद स्थित नवीनगर थाने के बड़वान गांव निवासी 25 साल नौजवान प्रियांशु उर्फ छोटू की शादी 2 महीने पहले हुई थी. वह 25 जून को अपनी बहन से मिलकर आ रहा था. ट्रेन से नवीनगर स्टेशन पहुंचा और पत्नी को बोला किसी को बाइक से भेजो घर आना है. बाइक से लौटने के दौरान 2 अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी. पुलिस के लिए एक ब्लाइंड केस था. समझ में नहीं आ रहा था कातिल कौन है?

इस तरह खुला राज

हत्या के बाद पत्नी गांव से भागना चाहती थी, घरवालों को शक हुआ. इधर पुलिस भी पत्नी वाली एंगल पर काम कर रही थी. कॉल डिटेल्स से सारा राज खुल गया. पत्नी की बात जिस नंबर से लगातार बात हो रही थी, वह उनका सगा फूफा था. फूफा ही शूटरों के लगातार संपर्क में था. फिर सबको उठाया गया. पूछताछ में सारा राज खुल गया.  

दुल्हन को अपने ही सगा फूफा से प्यार था. उसी के साथ रहना चाहती थी. घरवालों को भी बताया था, लेकिन जबरन उसकी शादी हुई तो फिर दूल्हे को हटाने की ठान ली. इसी कारण फूफा और दुल्हन मिलकर हत्या कर दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Disha Salian Death Case: साजिश के सबूत नहीं - दिशा सालियान की मौत की जांच में SIT ने कोर्ट में कहा