28 minutes ago

Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के आधिकारिक ऐलान के बाद से राज्य की राजनीतिक फिजां पूरी तरह बदल गई है. निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही सियासी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. एनडीए (NDA) और महागठबंधन जैसे सभी प्रमुख दल अब सीधे चुनावी मोड में आ गए हैं. इस बीच, दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों का दौर तेजी से जारी है.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सिर्फ सीमांचल क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रहने वाले हैं. अब उनकी पार्टी मिथिलांचल में भी अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने की तैयारी में है. पार्टी मिथिलांचल की चार विधानसभा सीटों, जिनमें जाले, बिस्फी, केवटी और दरभंगा शामिल हैं, पर प्रत्याशी उतारने की योजना बना रही है.

Bihar Election 2025 Seat Sharing Live Updates : 
 

Oct 08, 2025 11:55 (IST)

तो दे दो केवल 15 ग्राम... जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही ख़ुशी से खाएंगें, परिजन पे असी ना उठाएंगे.'

Oct 08, 2025 11:46 (IST)

थोड़ी देर बाद पता चला कि वो आ गई हैं... पवन सिंह

 ज्योति सिंह के विवाद पर पवन सिंह ने कहा कि उस दिन हम रात में खाना खाने बैठे थे. हमारे मित्र ने बताया कि ज्योति मिलने आ रही हैं. हमने बाद में आने को कहा तो थोड़ी देर बाद पता चला कि वो आ गई हैं. कानून हमारे लिए और उनके लिए बराबर है. तलाक का केस हमारी तरफ़ से आरा में और ज्योति की तरफ़ से मेंटेनेंस का केस बलिया में चल रहा है.

Oct 08, 2025 10:48 (IST)

जल्दी सीट का फार्मूला आप लोगों के सामने आ जाएगा... गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए का नेतृत्व का चेहरा नीतीश कुमार है और सब कुछ क्या हो चुका है. जल्दी सीट का फार्मूला आप लोगों के सामने आ जाएगा.  लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कल कहा है तेजस्वी यादव आरजेडी के मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे, महागठबंधन के नहीं. लालू यादव फ्रस्ट्रेशन में है. महागठबंधन का नेतृत्व तय नहीं हुआ है और एनडीए का नेतृत्व तय है सारे चीजों की घोषणा हो जाएगी. चिराग पासवान की राजनीति को लेकर कहां कोई नाराज नहीं है.

Oct 08, 2025 10:40 (IST)

पटना में 12.30 बजे बीजेपी की बड़ी बैठक

बीजेपी चुनाव समिति की पटना में दोपहर 12.30 बजे बैठक होगी. बीजेपी की चुनाव समिति की यह बैठक पटना में आज दोपहर 12.30 बजे निर्धारित है. इसमें मुख्य रूप से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची या अंतिम नामों पर मुहर लगने की प्रबल संभावना है.

Oct 08, 2025 10:35 (IST)

महागठबंधन में एक नए दल की होगी एंट्री! उलझेगा सीट शेयरिंग का मामला

महागठबंधन में सीट शेयरिंग अब तक फाइनल नहीं हुई है. पहले से शामिल दलों के बीच खींचतान खत्म नहीं हो रही है और चर्चा यह है कि महागठबंधन में एक नए दल की एंट्री हो सकती है. आईपी गुप्ता की पार्टी इंडिया इन्क्लूसिव पार्टी भी महागठबंधन में शामिल हो सकती है. उन्हें कांग्रेस के कोटे से सीटें दी जा सकती हैं. वे पहले भी कांग्रेस में रहे हैं, समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन तब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बना ली. वे चर्चा में तब आए जब गांधी मैदान में उन्होंने 13 अप्रैल को बड़ी रैली की थी, इस रैली से दो दिन पहले प्रशांत किशोर ने भी इसी गांधी मैदान में रैली की थी. प्रशांत किशोर की रैली में गांधी मैदान खाली थी और आईपी गुप्ता ने इसे भर दिया था.

Oct 08, 2025 10:07 (IST)

कांग्रेस लगभग 75 सीटों पर चर्चा करेगी : सूत्र

बिहार में सीट बंटवारे की बातचीत के बीच, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की आज महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस लगभग 75 सीटों पर चर्चा करेगी यह संख्या इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आरजेडी (RJD) ने कांग्रेस को केवल करीब 54 सीटों का ऑफर दिया है.

Advertisement
Oct 08, 2025 09:51 (IST)

दिल्ली में कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक है. इस बैठक में पार्टी के सभी नेता शामिल होने दिल्ली रवाना हो रहे हैं. बैठक में बिहार चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव में किन चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा जाए, इसे लेकर बैठक होने की संभावना है. बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो रहे कांग्रेस नेताओं ने इस बारे में पत्रकारों से बातचीत में पूरी जानकारी दी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इस बैठक में बिहार चुनाव से जुड़े मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएगी कि किसे कहां से उतारना है. इसके अलावा, सीट शेयरिंग भी एक प्रमुख मुद्दा है. हमें पूरा विश्वास है कि यह बैठक इन सभी मुद्दों के लिए काफी सार्थक साबित होगी. 

Oct 08, 2025 08:37 (IST)

महागठबंधन में एक नए दल की एंट्री हो सकती!

महागठबंधन में सीट शेयरिंग अब तक फाइनल नहीं हुई है. पहले से शामिल दलों के बीच खींचतान खत्म नहीं हो रही है और चर्चा यह है कि महागठबंधन में एक नए दल की एंट्री हो सकती है. आईपी गुप्ता की पार्टी इंडिया इन्क्लूसिव पार्टी भी महागठबंधन में शामिल हो सकती है. उन्हें कांग्रेस के कोटे से सीटें दी जा सकती हैं. वे पहले भी कांग्रेस में रहे हैं, समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन तब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था.

Advertisement
Oct 08, 2025 07:35 (IST)

दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि

8 अक्टूबर को दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि है. इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन उनके पैतृक गांव शहरबन्नी (खगड़िया जिला) में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में रामविलास पासवान के पुत्र और उनकी पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान शामिल होने के लिए शहरबन्नी जाएंगे. साथ ही, उनकी पार्टी के सभी सांसद और अन्य वरिष्ठ नेता भी इस श्रद्धांजलि समारोह में शरीक होंगे.

Oct 08, 2025 07:33 (IST)

जीतन राम मांझी को 7 सीटों का ऑफर, 22 की डिमांड

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को बीजेपी ने एनडीए में 7 सीटों का ऑफर दिया है. हालांकि जीतन राम मांझी ने बीजेपी को 22 सीटों की लिस्ट दी थी. 2010 में शून्य से 2015 में एक और 2020 के चुनाव में हम चार सीटें ही जीत पाई थी. लिहाजा वो राज्यस्तरीय पार्टी नहीं हो सकी थी. इसीलिए अब मांझी का लक्ष्य अधिक से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर ये योग्यता हासिल करने की है, जिसके लिए उनके पास सात से आठ विधायक होने चाहिए. एक दिन पहले ही बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जीतन राम मांझी से मुलाकात की थी.

Advertisement
Oct 08, 2025 07:33 (IST)

एनडीए में सीटों को लेकर चिराग पासवान की शर्तें

महागठबंधन की तरह एनडीए में भी सीटों का पेंच फंसा हुआ है और उसके सबसे बड़े कारण एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान बताए जा रहे हैं. चिराग 25 से 30 विधानसभा सीटों की मांग पर अड़े हैं. बीते दिनों NDA सूत्रों से यह जानकारी सामने आई चिराग की पार्टी को 22-25 सीटें देने पर सहमति बन गई है. लेकिन सीटों की संख्या के अलावा भी चिराग खेमे की कुछ सख्त शर्तें हैं, जिसको लेकर मामला अटका है. दरअसल वो चाहते हैं कि 2024 में लोकसभा की जीती हुई सीट और 2020 के विधानसभा चुनाव के उनकी पार्टी द्वारा दिखाए गए प्रदर्शन के आधार पर सीटें दी जाएं. यानी लोकसभा की जो 5 सीटें इस समय उनके पास हैं, उनमें सभी में कम से कम दो-दो विधानसभा सीटें हों. इसके अलावा एलजेपी के बड़े नेताओं के लिए भी सीटें मांगी गईं हैं.

Oct 08, 2025 07:32 (IST)

मुकेश सहनी की 20 सीट और डिप्टी सीएम की मांग

आरजेडी ने मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को 12 सीटों का प्रस्ताव दिया है, लेकिन वीआईपी 20 से ज़्यादा सीटों के साथ, उपमुख्यमंत्री पद की भी मांग कर रही है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आती है तो डिप्टी सीएम पद उन्हें दिया जाना चाहिए. सहनी का तर्क है कि निषाद समाज राज्य की बड़ी आबादी है. उन्होंने खुद को 'निषादों की आवाज़' बताते हुए कहा कि पिछड़ी जातियों और मल्लाह समाज को प्रतिनिधित्व मिलना ज़रूरी है.

Advertisement
Oct 08, 2025 07:32 (IST)

मुकेश सहनी की 20 सीट और डिप्टी सीएम की मांग

आरजेडी ने मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को 12 सीटों का प्रस्ताव दिया है, लेकिन वीआईपी 20 से ज़्यादा सीटों के साथ, उपमुख्यमंत्री पद की भी मांग कर रही है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आती है तो डिप्टी सीएम पद उन्हें दिया जाना चाहिए. सहनी का तर्क है कि निषाद समाज राज्य की बड़ी आबादी है. उन्होंने खुद को 'निषादों की आवाज़' बताते हुए कहा कि पिछड़ी जातियों और मल्लाह समाज को प्रतिनिधित्व मिलना ज़रूरी है.

Oct 08, 2025 07:12 (IST)

9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की सूची जारी करें... प्रशांत किशोर

बिहार विधानसभा चुनाव पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि हम 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे. जन सुराज ने हमेशा कहा है कि हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं कर रहे हैं. हम 243 सीटों पर लड़ेंगे और अगर जनता हमें आशीर्वाद देती है, तो हम बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. एक बात तय है, कि 14 नवंबर को एनडीए सरकार जा रही है.

Featured Video Of The Day
Kanpur: सड़क पर 'महाभारत'! पत्नी ने पति को प्रेमिका संग पकड़ा, फिर लात-घूंसों से कर दी धुनाई | NDTV