मधुबनी विधानसभा सीट: RJD की हैट्रिक या NDA की वापसी, समीर महासेठ Vs माधव आनंद की टक्कर

मधुबनी विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला राजद के समीर महासेठ और एनडीए के माधव आनंद के बीच होना है. अब देखना है कि यहां राजद जीत की हैट्रिक लगाती है या एनडीए की वापसी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मधुबनी विधानसभा सीट के राजद उम्मीदवार समीर महासेठ और एनडीए के उम्मीदवार माधव आनंद.
मधुबनी:

Madhubani Vidhan Sabha Seat Profile: बिहार की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में पहचाना जाने वाला मधुबनी, आमतौर पर अपनी पारंपरिक कला, विवाह परंपराओं, आम और मखानों के लिए प्रसिद्ध रहा है. वहीं, सियासत में भी इसकी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मधुबनी विधानसभा क्षेत्र बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह सामान्य श्रेणी की सीट है और मधुबनी जिले में स्थित है. यह मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है.

मधुबनी से अभी RJD के समीर महासेठ विधायक, दो बार जीत चुके

1951 में स्थापित मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस 1985 के बाद से कभी जीत हासिल नहीं कर पाई है. हालांकि, इसके पहले कांग्रेस ने 4 बार चुनाव जीता. कुल 17 विधानसभा चुनावों में भाजपा ने भी 4 बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. यहां पर 2015 और 2020 में राजद का दबदबा रहा है. वर्तमान में राजद के समीर महासेठ विधायक हैं.

मधुबनी में समीर महासेठ Vs माधव आनंद की टक्कर

एनडीए ने मधुबनी विधानसभा माधव आनंद को टिकट दिया है. ऐसे में इस बार मधुबनी विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला राजद के समीर महासेठ और एनडीए के माधव आनंद के बीच होना है. अब देखना है कि यहां राजद जीत की हैट्रिक लगाती है या एनडीए की वापसी होती है.

मधुबनी में करीब 3 लाख वोटर

2024 की अनुमानित जनसंख्या 5,93,509 है, जिसमें पुरुष 3,08,116 और महिलाएं 2,85,393 हैं. वहीं, चुनाव आयोग की अंतिम प्रस्तावित मतदाता सूची के अनुसार कुल 3,54,315 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष 1,85,361 और महिलाएं 1,68,935 हैं.

मिथिला पेंटिंग का केंद्र है मधुबनी

मधुबनी की पहचान विश्व प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग से जुड़ी है, जो सदियों से इस क्षेत्र की महिलाएं बनाती आ रही हैं. यह चित्रकला अपने चटकीले रंगों, धार्मिक और सामाजिक विषयों पर आधारित चित्रण व पारंपरिक प्राकृतिक रंगों के उपयोग के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. ये चित्र पारंपरिक रूप से दीवारों या मिट्टी की सतह पर बनाए जाते थे, लेकिन आज इन्हें कागज, कपड़े और कैनवास पर भी बनाया जाता है.

रंगों को बनाने में हल्दी, काजल, गोबर, चावल, पलाश के फूल, बरगद की पत्तियों का दूध जैसे प्राकृतिक स्रोतों का उपयोग होता है. भारत सरकार और हस्तशिल्प बोर्ड की सहायता से यह कला आज सैकड़ों परिवारों की आजीविका का माध्यम बन चुकी है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिथिला की पहचान को मजबूत करती है.

Advertisement

मिथिला का फेमस सौराठ गांव भी इसी क्षेत्र में

मधुबनी विधानसभा क्षेत्र धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. यहां सौराठ नामक गांव है, जो मैथिली ब्राह्मणों की पारंपरिक विवाह सभा के लिए जाना जाता है. यह गांव सोमनाथ महादेव मंदिर के कारण भी प्रसिद्ध है और यहां कई पंजीकार वंशावली रिकॉर्ड रखते हैं.

वहीं, कपिलेश्वर स्थान गांव, जिला मुख्यालय से लगभग 9 किलोमीटर दूर स्थित है, जो प्राचीन शिव मंदिर के लिए जाना जाता है. श्रावण मास में यहां विशेष पूजा और महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल मेला आयोजित किया जाता है.

मिथिला की सांस्कृतिक जड़े यहां बेहद गहरी

राजनीतिक रूप से यह क्षेत्र सांस्कृतिक जड़ों से गहराई से जुड़ा हुआ है. मधुबनी की राजनीति को समझने के लिए उसकी कला, संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को जानना जरूरी है, क्योंकि यहां की सियासत भी उतनी ही बहुरंगी और गहराई वाली है, जितनी की मधुबनी पेंटिंग है. आगामी चुनाव में देखना दिलचस्प होगा कि इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से भरे क्षेत्र में लोकतंत्र किस दिशा में आगे बढ़ता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - झंझारपुर विधानसभा सीट: पूर्व CM जगन्नाथ मिश्रा परिवार की मजबूत पकड़, मंत्री नीतीश मिश्रा फिर मैदान में

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: इन बड़े चेहरे को उतारकर BJP ने खेला बड़ा दांव! | Bharat Ki Baat Batata Hoon