बिहार चुनाव में कांग्रेस ने जीती 6 सीटें, फारबिसगंज में सिर्फ 221 वोट के अंतर से मिली जीत

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम और विधायक दल (सीएलपी) के नेता शकील अहमद खान भी अपनी सीट नहीं बचा सके. राजेश राम औरंगाबाद जिले की कुटुंबा और शकील अहमद खान कटिहार जिले की कदवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 61 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन केवल दो सीटों पर बढ़त बनाई है
  • किशनगंज सीट से कांग्रेस के मोहम्मद कमरुल होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम और विधायक दल नेता शकील अहमद खान अपनी-अपनी सीटों पर पीछे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस बार बड़ा झटका लगा है. 61 सीटों पर लड़ी पार्टी सिर्फ छह सीटें ही जीत सकी. शुक्रवार दोपहर किशनगंज सीट जीतकर कांग्रेस ने अपनी बोहनी की है. किशनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद कमरुल होदा ने 80 हजार से ज्यादा वोट लाकर जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी की स्वीटी सिंह को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.

इसके बाद मनिहारी सीट से कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह, वाल्मिकीनगर से सुरेंद्र प्रसाद , चनपटिया से अभिषेक रंजन, अररिया से अब्दुल रहमान और फारबिसगंज से मनोज विश्वास ने जीत हासिल की.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम और विधायक दल (सीएलपी) के नेता शकील अहमद खान भी अपनी सीट नहीं बचा सके. राजेश राम औरंगाबाद जिले की कुटुंबा और शकील अहमद खान कटिहार जिले की कदवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे.

कुटुंबा सीट पर राजेश राम को हम (सेक्युलर) के उम्मीदवार ललन राम ने हराया. तो वहीं, कदवा में सीएलपी नेता शकील अहमद खान को जद (यू) प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी से हार का सामना करना पड़ा.

इधर पार्टी के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए नेताओं ने आत्ममंथन की बात कही है. दिल्ली में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि पार्टी गहराई से सभी पहलुओं का विश्लेषण करेगी.

उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, हम सभी पहलुओं पर विचार करेंगे. चुनाव में जहां कमियां रहीं, हम जानने की कोशिश करेंगे कि कहां पिछड़ गए. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर आगे सुधार किया जाएगा."

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: पुतिन को रेसिवे करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर | Vladimir Putin | PM Modi