क्या छठ पूजा के बाद होंगे बिहार में विधानसभा चुनाव? 30 सितंबर तक जारी हो सकती है वोटर लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट 30 सितंबर को जारी की जा सकती है. वोटर लिस्ट जारी होने के बाद भी चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. अगर अक्टूबर के पहले हफ़्ते में चुनाव का ऐलान होता है तो 30 दिनों के बाद ही चुनाव कराया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में विधानसभा चुनाव छठ पूजा के बाद होने की संभावना है, ताकि अधिक वोटर मतदान कर सकें.
  • छठ पूजा के समय बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की उम्मीद है.
  • बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट 30 सितंबर को जारी की जा सकती है. इसके बाद ही तारीख का ऐलान होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. राजनीतिक बयानबाजियां भी तेज हैं. हर किसी को इंतजार है तो बस चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) की तारीख का. सवाल यही है कि बिहार में चुनाव आखिर कब होंगे. चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में विधानसभा चुनाव छठ पूजा के बाद हो सकते हैं. माना जा रहा है कि उस समय बड़ी संख्या में लोग त्योहार मनाने अपने घर लौटते हैं. अगर ऐसे समय पर चुनाव कराया जाएगा तो बड़ी संख्या में लोग वोट डाल सकेंगे. इससे  वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि छठ पूजा के बाद चुनाव कराए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी को बिहार में सियासी घमासान, एनडीए ने बुलाया बंद, पढ़ें हर अपडेट

30 सितंबर को जारी हो सकती है वोटर लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट 30 सितंबर को जारी की जा सकती है. वोटर लिस्ट जारी होने के बाद भी चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. अगर अक्टूबर के पहले हफ़्ते में चुनाव का ऐलान होता है तो 30 दिनों के बाद ही चुनाव कराया जा सकता है. छठ 26 और 27 अक्टूबर को है. तो ऐसे में मना जा रहा है कि नवंबर के पहले हफ्ते में पहले चरण का चुनाव हो सकता है. 

इस बार भी तीन चरणों में हो सकते हैं चुनाव

बता दें कि पिछली बार बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ था. इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है. दरअसल 22 नवंबर तक राज्य में नई विधानसभा का गठन होना है, ऐसे में अक्टूबर में चुनाव होना तय माना जा रहा है. अब इंतजार है तो बस चुनाव की तारीखों का. राजनीतिक पार्टियां तो पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही हैं. 

बिहार में होगी किसकी सरकार?

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार तीन दलों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. एक तरफ बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन वाला एनडीए है तो दूसरी तरफ कांग्रेस-आरजेडी के गठबंधन वाला इंडिया गठबंधन. वहीं थर्ड फ्रंट पर प्रशांत किशोर होंगे. मुकाबला जोरों का होगा. प्रशांत किशोर पिछले 2 सालों से बिहार की जनता के बीच पहुंचकर उनकी तकलीफें और मुद्दे जान रहे हैं. वह खुद भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. बिहार में किसकी सरकार होगी, ये फैसला बिहार की जनता करेगी.

बिहार में पिछली बार कब हुआ था चुनाव?

बिहार में पिछली बार यानी कि साल 2020 में 243 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण में 71 सीटों के लिए चुनाव 28 अक्तूबर, 94 सीटों पर दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर, बची हुईं 78 सीटों पर तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ था. वोंटों की गिनती 10 नवंबर को शुरू हुई थी. 2020 चुनाव में बीजेपी, 74 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू तीसरे नंबर पर रही थी. इसे 43 सीटें मिली थीं.कांग्रेस ने 19 सीटें जीती. सभी वाम दलों ने कुल 16 सीटें जीती थी. सबसे ज्‍यादा भाकपा माले ने 12 सीटें जीती थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Lt Gen. KJS Dhillon (Retd.) की किताब में भारत की 'Deep Strike' का पूरा ब्यौरा