रेलवे ट्रैक पर बैठकर गेम खेल रहे थे 3 दोस्त... तभी आ गई ट्रेन, तीनों की मौत

हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पश्चिम चंपारण:

बिहार के बेतिया में एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ये तीनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर कान में इयरफोन लगाए गेम खेल रहे थे. तभी ट्रेन अपनी तेज रफ्तार से आई और इनसे टकरा गई. ईयरफोन लगाने के कारण इन्हें ट्रेन की आने की जानकारी नहीं मिली, ऐसे में ये तीनों अपनी जान गंवा बैठे. यह घटना मुफस्सिल थानाक्षेत्र के मनसा टोला गांव के पास घटी है. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है.

तीन दोस्तों की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीनों दोस्त थे. इन्हें फ्री फायर गेम खेलने की आदत थी. ऐसे में इन तीनों किशोर ने बेखबर होकर गेम खेलना शुरू कर दिया. सबसे दुखद बात ये रही कि रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. मोबाइल गेम में ये इतने मशगूल थे कि ट्रेन की आने की जानकारी नहीं मिली और इन्हें जान से हाथ धोना पड़ा.

ये हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. 

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक युवकों की पहचान के बाद उनके परिवारों को सूचित किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Pranab Mukherjee Memorial News: Former President Pranab Mukherjee के लिए स्मारक की जगह हुई तय