दरभंगा में पुलिस वालों को जिंदा जलाने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने थाने में लगाई आग, मामला सीसीटीवी में कैद

Bihar Crime News : घटना की सूचना मिलते हैं नगर एसपी सागर कुमार मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया. इस मामले पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूरा मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है.

बिहार के दरभंगा जिले के मोरो थाने Moro Police Station) को कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार की रात आग लगा दी. असामाजिक तत्व पुलिसकर्मियों को थाने के अंदर ही जलाना चाह रहे थे. इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है. हालांकि, पुलिसकर्मियों की सजगता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है.

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला बिहार के दरभंगा जिले के मोरो थाने का है. यहां असामाजिक तत्वों ने थाने को ही अपना निशाना बना दिया. पुलिसकर्मियों की ज़िंदा जलाने की पूरी कोशिश की गई है. फिलहाल सजगता के कारण पूरे मामले को समय रहते ही रोक दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते हैं नगर एसपी सागर कुमार मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया. इस मामले पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में एक असामाजिक तत्व की तस्वीर कैद पाई गई है. उसका सत्यापन कराया जा रहा है. बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?