चोर-चोर... चोर का झूठा शोर.. नालंदा में एक बार फिर पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

बिहार के नालंदा में ग्रामीणों ने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नालंदा:

बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में चिंता बढ़ रही है. नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो गांव में आरोपी की गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक प्रशिक्षु दारोगा अजित कुमार ओझा और आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने 36 आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि पुलिस टीम वारंटी लालो यादव और वीरू यादव को गिरफ्तार करने गई थी, जिनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर रखा था. पुलिस जैसे ही कार्रवाई के लिए पहुंची, ग्रामीणों ने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी, जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा. पुलिस टीम पर जमकर हमला हुआ. इस बीच उपद्रवियों ने दारोगा का मोबाइल भी छीन लिया.

जख्मी कर्मियों ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी, जिसके बाद उपद्रवियों को काबू करने के लिए आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान जारी है.

हालांकि, पुलिस टीम पर हुई हमला पहली बार नहीं है. इसके पहले बिहार के मुंगेर, औरंगाबाद, समस्तीपुर, सुपौल, नवादा समेत अन्य जिलों में पुलिस पर हमले की घटनाएं हुई है. डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की भी  तलाश में जुटी है.

रवि रंजन की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Prayagraj Flood News: प्रयागराज में गंगा-यमुना का कहर, कैसे हैं ताजा हालात, NDTV की Ground Report