हमें केवल 6 सीट दे दो.. तेजस्वी से बार-बार डील की अपील कर रहे थे ओवैसी? RJD ने दिया तगड़ा जवाब

असदुद्दीन ओवैसी ने RJD से सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने तो अपनी बात रख दी है. अगर तेजस्वी ये नहीं मानते हैं तो सबको पता चल जाएगा कि आखिर बीजेपी की मदद कौन कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Asaduddin Owaisi
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार चुनाव की तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं लेकिन राजनीतिक पार्टियां पहले से ही चुनाव की तैयारी में जुटी हैं
  • AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने RJD से 6 सीटों की मांग करते हुए चुनाव में गठबंधन की बात कही है
  • ओवैसी ने तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर गठबंधन के लिए 6 सीटें देने का प्रस्ताव रखा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार चुनाव की तारीखों का अभी भले ऐलान ना हुआ हो लेकिन उसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से कमर कसते दिख रही हैं. इस बार बिहार के चुनाव में कौन से गठबंधन की कौन सी पार्टियां कितने सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी उसे लेकर अभी तक पिक्चर क्लियर नहीं हुआ है. इस बार के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी बड़ा असर डाल सकती है. इसका अंदाजा खुद औवैसी को भी अच्छे से है. यही वजह है कि ओवैसी RJD से लगातार सीट शेयरिंग पर बात कर रही है. अपने हालिया बयान में असदुद्दीन ओवैसी ने RJD के समक्ष 6 सीटें दिए जाने का प्रस्ताव रखा है. ओवैसी ने कहा कि मुझे इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ 6 ही सीटें चाहिए. इस पर आरजेडी का जवाब आया है. पार्टी ने कहा कि ओवैसी छह सीटें क्यों मांग रहे हैं, वो बिहार की सारी सीटों पर चुनाव लड़ लें. 

तेजस्वी नहीं मानें तो...

असदुद्दीन ओवैसी ने सीट शेयरिंग की बात पर कहा कि मुझे लगता है कि तेजस्वी यादव को मेरे इस ऑफर पर मान जाना चाहिए. अगर वो नहीं मानते हैं तो इससे ये तो साफ हो जाएगा कि आखिर बीजेपी की मदद कौन कर रहा है. आपको बता दें कि इस बार बिहार में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

ओवैसी ने तेजस्वी को लिखा था पत्र

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव को एक पत्र भी लिखा था. इस पत्र के बारे में बताते हुए ओवैसी ने कहा था कि मैंने जो पत्र लिखा है उसमें साफ तौर पर कहा है कि हम गठबंधन के लिए तैयार हैं. हम केवल 6 सीटें मांग रहे हैं .अब तेजस्वी यादव को फैसला लेना है .अगर वे गठबंधन नहीं करते हैं तो बिहार के लोग समझ जाएंगे कि कौन भाजपा की मदद कर रहा है .हम गठबंधन की मांग कर रहे हैं ताकि कोई यह न कह सके कि हमने भारत गठबंधन से बात नहीं की.

Featured Video Of The Day
Ramleela Controversy: HC ने रोकी 100 साल पुरानी रामलीला SC से मीली हरी झंडी
Topics mentioned in this article