बिहार में रणवीर सेना के एरिया कमांडर धनजी सिंह समेत तीन की हत्या

मृतकों में धनजी सिंह का ड्राइवर और एक रिश्तेदार भी शामिल है जिनका नाम शशि पांडेय और मंटू सिंह हैं. लेकिन उनके दो अंगरक्षक घटना के समय कहां ग़ायब हो गए, ये एक रहस्य बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि ये हत्या गैंग वार का परिणाम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक चित्र
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रणवीर सेना के एरिया कमांडर पर थे हत्या जैसे संगीन आरोप
  • पुलिस आपसी रंजिश को बता रही है कारण
  • रणवी सेना के प्रमुख की पहले ही हो चुकी है हत्या.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार के सासाराम में गैंगवार में रणवीर सेना के कमांडर धनजी  सिंह समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई. ये घटना मंगलवार शाम रोहतास जिले के बढ़ारी गांव में हुई. मृतकों में धनजी सिंह का ड्राइवर और एक रिश्तेदार भी शामिल है जिनका नाम शशि पांडेय और मंटू सिंह हैं. लेकिन उनके दो अंगरक्षक घटना के समय कहां ग़ायब हो गए, ये एक रहस्य बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि ये हत्या गैंग वार का परिणाम हैं.

धनजी सिंह 90 के दशक में कई नरसंहार में आरोपी थे. जिनमे भोजपुर ज़िला का चरपोखरी नरसंहार शामिल हैं. इस घटना में दलितों की हत्या हुई थी. इसके अलावा पत्थर खनन और पुलिस  पर फ़ायरिंग करने के आरोप में उनकी गिरफ़्तारी हुई थी. पाँच महीने पूर्व जेल से  ज़मानत पर उसकी रिहाई हुई थी.

यह भी पढ़ें : सीबीआई करेगी रणबीर सेना प्रमुख की हत्या की जांच

पुलीस का मानना है कि इस हत्या को अंजाम देने वाले लोगों से धनजी सिंह की पुरानी रंजिश थी. मुख्य साजिशकर्ता भी फ़िलहाल जेल में हैं. रणवीर सेना जब सक्रिय थी तब धनजी सिंह इसके संस्थापक ब्रह्मेस्वर मुखिया के क़रीबी माने जाते थे.
VIDEO: गिरिराज सिंह ने रणवीर सिंह के मुखिया को बताया था गांधीवादी

हालांकि उनकी भी कुछ सालों पहले आरा शहर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और उसकी जांच सीबीआई फ़िलहाल कर रही है.
Featured Video Of The Day
Uttarkashi News: पानी के साथ बह रहे बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी...बादल फटने के बाद कैसे आता है सैलाब?
Topics mentioned in this article