पटना हाईकोर्ट के जजों के लिए 40 इनोवा क्रिस्टा कारों की खरीद को मंजूरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला, प्रति कार 2273375 रुपये होगी लागत

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
पटना: पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अब इनोवा क्रिस्टा कार की सवारी करेंगे. सरकार ने 40 इनोवा क्रिस्टा कारों की खरीद पर अपनी सहमति दे दी है. सरकार ने इसके लिए आकस्मिक निधि से राशि स्वीकृत की है.

बिहार कैबिनेट की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 66 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. सरकार ने पटना उच्य न्यायालय के न्यायाधीशों के उपयोग के लिए  40 नए वाहनों की खरीद के लिए मंजूरी दी. इन गाड़ियों के मॉडल एवं रंग भी निर्धारित किए गए गए हैं.

यह भी पढ़ें :  ट्रेन के एसी कोच में ऐसी बदबू आई कि एक हाईकोर्ट जज को रास्ते में ही उतरना पड़ा

सरकार ने न्यायाधीशों के लिए सफेद रंग की टोयटा इनोवा क्रिस्टा (2.4ZX) डीजल गाड़ी की खरीद के लिए अनुमति दी. इसकी कीमत प्रति कार 2273375 रुपये होगी. इन सभी कारों की कर सहित कुल लागत 909350000 होगी.

VIDEO : जज के खिलाफ वारंट


राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं के लिए वर्ष 2017 -2018 में 10000 रुपये की राशि देने का प्रावधान था जिसको बढ़ाकर अब 25000 रुपये करने का फैसला कैबिनेट ने लिया.
Featured Video Of The Day
Pappu Yadav On Jagdeep Dhankar Resignation: धनखड़ के इस्तीफे पर पप्पू यादव का सबसे बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article