मॉनसून सत्र के बाद अमित शाह शुरू करेंगे 'मिशन बिहार', जानें क्‍या है रणनीति

संसद के मानसून सत्र के बाद अमित शाह बिहार के दौरे पर जाएंगे और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी ने बिहार को संगठन के हिसाब से 6 ज़ोन में बांटने का फ़ैसला किया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति की अगुवाई मॉनसून सत्र खत्म होने के बाद करेंगे.
  • बीजेपी ने बिहार को छह ज़ोन में बांटा है, जिनमें पटना, मगध, सारण, तिरहुत, दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, भागलपुर और मुंगेर संभाग शामिल हैं.
  • अमित शाह प्रत्येक ज़ोन में कम से कम दो दिन रहकर मंडल, जिला और बूथ स्तर पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रणनीति की अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. सूत्रों की मानें तो मॉनसून सत्र ख़त्म होने के बाद वह बिहार में डेरा डालेंगे. इस दौरान अमित शाह संगठन की मजबूती और तैनाती की समीक्षा करेंगे. 

बीजेपी ने बिहार को संगठन के हिसाब से 6 ज़ोन में बांटने का फ़ैसला किया है. 9 संभागों में से कुछ संभागों को जोड़ कर ज़ोन बनाए गए हैं. पटना, मगध, सारण, तिरहुत, दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, भागलपुर और मुंगेर संभाग हैं. हर ज़ोन में गृह मंत्री शाह कम से कम दो दिन रहेंगे. 

अमित शाह इस दौरान मंडल, जिला और बूथ स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. शाह विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे और चुनावी मुद्दों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार, शाह ने इसी तर्ज़ पर महाराष्ट्र में भी बीजेपी की चुनावी रणनीति की कमान संभाली थी. शाह की रणनीति महाराष्ट्र में कामयाब रही थी और वहां बीजेपी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाई है. बीजेपी अब बिहार में भी कुछ करिश्‍मे की उम्‍मीद कर रही है. 

बिहार में इसी साल नंवबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान तो अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन सभी पार्टियों की तैयारी जोरों पर है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: UP में Flats बंटेंगे तो क्या बिहार में BJP के वोट बढ़ेंगे? | Khabron Ki Khabar