केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति की अगुवाई मॉनसून सत्र खत्म होने के बाद करेंगे. बीजेपी ने बिहार को छह ज़ोन में बांटा है, जिनमें पटना, मगध, सारण, तिरहुत, दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, भागलपुर और मुंगेर संभाग शामिल हैं. अमित शाह प्रत्येक ज़ोन में कम से कम दो दिन रहकर मंडल, जिला और बूथ स्तर पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे.