अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर ने RJD के विनोद मिश्रा को हराया, 25 साल में बन गईं विधायक

दरभंगा से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित अलीनगर विधानसभा क्षेत्र का पूर्वी भाग कमला और कोशी नदियों से घिरा बाढ़ प्रभावित इलाका है. यह सामान्य श्रेणी की सीट दरभंगा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा की अलीनगर सीट सुर्खियों में रही. इस सीट पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं भोजपुरी लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इसके साथ ही, महज 25 साल की उम्र में विधायक बनने वाली मैथिली ठाकुर ने सबसे कम उम्र में विधानसभा पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली मैथिली की उम्मीदवारी ने अलीनगर को बिहार की हॉट सीट में से एक बना दिया था. अलीनगर सीट पर हुए चुनाव में भाजपा की मैथिली ठाकुर को कुल 84,915 वोट मिले। वहीं, उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के उम्मीदवार और राजद नेता बिनोद मिश्रा को 73,185 वोट प्राप्त हुए। मैथिली ने इस सीट पर 11,730 वोटों के अंतर से निर्णायक जीत हासिल की.

पार्टीप्रत्याशीनतीजे
RJDविनोद मिश्रा हारे
BJPमैथिली ठाकुरजीतीं

दरभंगा से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित अलीनगर विधानसभा क्षेत्र का पूर्वी भाग कमला और कोशी नदियों से घिरा बाढ़ प्रभावित इलाका है. यह सामान्य श्रेणी की सीट दरभंगा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जिसमें अलीनगर, ताड़डीह और घनश्यामपुर प्रखंड शामिल हैं.

11वां चरण: चुनाव आयोग के आंकड़े

छठा चरण: चुनाव आयोग के आंकड़े

तीसरा चरण: चुनाव आयोग के आंकड़े

नामचीन उम्मीदवारों में कौन आगे देखें LIVE

परिसीमन आयोग की सिफारिश पर 2008 में गठित इस सीट पर 2010 में पहली बार चुनाव हुआ था. 2020 के विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मिश्री लाल यादव ने राजद के विनोद मिश्रा को 3,101 मतों से हराया था. वहीं, 2015 में राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भाजपा के मिश्री लाल यादव को 13,460 वोटों से हराया था. ब्राह्मण और मुस्लिम बहुल इस सीट पर कुल 2,84,519 मतदाता हैं, जिनमें 1,48,976 पुरुष और 1,35,519 महिला मतदाता शामिल हैं.

सभी 243 सीटों पर कौन आगे देखें LIVE

पाग विवाद ने बिगाड़ा माहौल

मैथिली ठाकुर के नामांकन के बाद से ही कई विवाद जुड़ गए. खासतौर पर “पाग प्रकरण”. दरअसल, मैथिली के प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश की विधायक केतकी सिंह ने मंच से मिथिला समाज के प्रतीक ‘पाग' को हाथ में लेकर पूछा, “यह क्या है?” भीड़ ने जवाब दिया—“मिथिला का सम्मान है.” इस पर उन्होंने पाग को टेबल पर रख दिया और मैथिली ठाकुर की ओर इशारा करते हुए कहा, “नहीं, मिथिला का सम्मान यह नहीं, मिथिला का सम्मान ये हैं.” इस बयान के बाद विवाद गहरा गया. इसके बाद मैथिली का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वे कथित तौर पर पाग में मखाना रखकर खा रही थीं. यह वीडियो घनश्यामपुर में प्रचार के दौरान का बताया गया. मामले के बढ़ने पर केतकी सिंह और भाजपा के केंद्रीय चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने माफी मांगी. वहीं मैथिली ने सफाई दी कि “मेरे पाग में मखाना साजिशन रखकर मुझे फंसाया गया.”

Featured Video Of The Day
Modi-Putin की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर क्यों? | Sucherita Kukreti | Syed Suhail | NDTV