पाकिस्तान से मिली हुई हैं... UP के बाद अब बिहार में भी नेहा सिंह राठौर के खिलाफ केस दर्ज

कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा कि नेहा सिंह द्वारा दिया गया बयान, 'यह व्यक्ति पुलवामा पर भी राजनीति किया पहलगाम पर भी राजनीति कर रहा है. यह बयान पाकिस्तान की मीडिया में चलना इस बात का संकेत है कि यह सारे लोग हमारे देश के जयचंद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने पटना के गांधी मैदान थाना में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा कि नेहा सिंह राठौड़ द्वारा नरेंद्र मोदी पर किया गया टिप्पणी इस बात का संकेत देता है कि वह पाकिस्तान से मिली हुई है उनके द्वारा दिया गया बयान इसकी मैं घोर निंदा करता हूं.

कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा कि नेहा सिंह द्वारा दिया गया बयान, 'यह व्यक्ति पुलवामा पर भी राजनीति किया पहलगाम पर भी राजनीति कर रहा है. यह बयान पाकिस्तान की मीडिया में चलना इस बात का संकेत है कि यह सारे लोग हमारे देश के जयचंद हैं.

वहीं, नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी कवि अभय प्रताप सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है. नेहा ने अपने ‘एक्स' हैंडल के जरिए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और सोशल मीडिया मंच पर ऐसे वीडियो और पोस्ट साझा किए जिनका राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.

उन्होंने बताया कि मुकदमे में राठौर पर धर्म और जाति के आधार पर समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया है कि राठौर ने पहलगाम हमले में निर्दोष पीड़ितों की मौत पर सवाल उठाए और राष्ट्र विरोधी बयान दिए, जिससे शांति और सार्वजनिक व्यवस्था भंग होने की आशंका उत्पन्न हुई. उनके बयान पाकिस्तान में वायरल हो गए हैं, जहां मीडिया द्वारा उनका इस्तेमाल भारत विरोधी प्रचार के लिए किया जा रहा है.


 

Featured Video Of The Day
India China Relations: चीन दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाकर भारत को कर सकता है परेशान?| NDTV Explainer