बिहार : जेल में बंद कैदी की मौत पर बवाल, भीड़ ने ASI को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

महनार में एक बड़ा बवाल हुआ, जिसमें लोगों ने आगजनी और सड़क जाम किया. जब पुलिस सड़क जाम खाली कराने पहुंची, तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और मामले को शांत कराया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिहार के वैशाली के महनार में आगजनी और सड़क जाम हटाने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. आक्रोशित भीड़ द्वारा ASI की पिटाई का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अशोक चौधरी नाम के व्यक्ति को शराब कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और जेल में तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अशोक चौधरी की हत्या की गई है, जबकि प्रशासन का कहना है कि उनकी मौत इलाज के दौरान हुई.

महनार में एक बड़ा बवाल हुआ, जिसमें लोगों ने आगजनी और सड़क जाम किया. जब पुलिस सड़क जाम खाली कराने पहुंची, तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और मामले को शांत कराया.

अशोक चौधरी को शराब कारोबार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जहां तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था।.अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए और महनार में जमकर बवाल किया, जिसमें आगजनी और सड़क जाम शामिल था. पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर आक्रोश को शांत कराया और सड़क जाम को खाली करवाया, ताकि आवागमन सामान्य हो सके.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: टीम मोदी की रणनीति...5 प्वाइंट से मिलेगी जीत? | Bihar News | PM Modi