बिहार : बेगूसराय में BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, खिड़की से फेंका तेजाब

बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया है कि बखरी थाना को बीते रात्रि एक सूचना मिली की बखरी वार्ड नं0-23 में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक लड़की के शरीर पर सोये अवस्था में एसिड फेंक दिया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल बखरी, बेगूसराय ले गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बेगूसराय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा नेता की बेटी पर देर रात एसिड अटैक किया गया. घायल युवती भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष की बेटी हैं. यह हमला तब किया गया जब वह अपने घर में सो रही थीं. हमलावर ने घर की खिड़की से एसिड फेंका, जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घायल युवती के पिता ने बताया कि रात में हम लोग सोए हुए थे. करीब 2:00 बजे रात में मेरी बेटी जोर से चिल्लाई. हम लोग दौड़ कर पहुंचे तो उसने चेहरा पर जलन बताया. चेहरा पर पानी मारी, उसके कपड़ा पर चिपचिपा पदार्थ लगा हुआ था. उसके बाद हम लोग देखे तो लगा कि एसिड है. घटना के तुरंत बाद निजी अस्पताल ले गए. इसी दौरान बखरी थाना की गश्ती गाड़ी दिखी तो पुलिस को सूचना दिया.

बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया है कि बखरी थाना को बीते रात्रि एक सूचना मिली की बखरी वार्ड नं0-23 में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक लड़की के शरीर पर सोये अवस्था में एसिड फेंक दिया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल बखरी, बेगूसराय ले गया है. घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में बखरी थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलूओं पर छानबीन करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: लौट आई IPL की रौनक, मैच देखने पहुंचे फैंस ने क्या कुछ कहा? | DC vs GT