बिहार के औरंगाबाद में नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में तेज रफ्तार कार सोन नहर में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. नहर में गिरने से कार सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में तेज रफ्तार कार सोन नहर में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. नहर में गिरने से कार सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वो सभी पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के वक्त हुई तेज आवाज को सुनकर लोग पहुंचे, लेकिन शुरुआत में पता नहीं चला कि क्या हुआ है. जब तक कार को नहर से निकाला जाता, तब तक कार सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो चुकी थी.

इस बारे में पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह ये सूचना मिली कि नहर रोड पर एक वाहन नहर में गिर गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे. जहां मालूम हुआ कि एक गाड़ी नहर में गिरी है. 5 शव निकाले जा चुके हैं. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है. अगर एसडीआरएफ की जरूरत पड़ेगी तो उन्हें भी बुलाया गया. हादसे में जान गंवाने वाले लोग पटना के राजीव नगर के हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: महागठबंधन का Patna मंथन, मीटिंग में कौन-कौन? | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article