विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2018

खेसारी लाल यादव ने Chhath Puja पर छठी मैया को किया याद, बोले- आरा छपरा के घाट निक लागेला, देखें Video

छठ पूजा (Chhath 2018) पर भोजपुरी (Bhojpuri) के अधिकतर सुपरस्टार फिर वह चाहे खेसारी लाल यादव हो पवन सिंह , निरहुआ, आम्रपाली दुबे या फिर काजल राघवानी छठी मैया को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. खेसारी का यह गाना गीत ऐसा ही है.

खेसारी लाल यादव ने Chhath Puja पर छठी मैया को किया याद, बोले- आरा छपरा के घाट निक लागेला, देखें Video
Bhojpuri Chhath Songs: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का छठ गीत यूट्यूब पर हुआ वायरल
नई दिल्ली: छठ पूजा (Chhath 2018) पर भोजपुरी (Bhojpuri) के अधिकतर सुपरस्टार  फिर वह चाहे खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हो पवन सिंह (Pawan Singh), दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) या फिर काजल राघवानी (Kajal Raghwani) छठी मैया को प्रसन्न करने की अपनी ओर से कोशिश करते हैं. इसी कोशिश के तहत ये भोजपुरी सितारे भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Songs) लेकर आते हैं. छठ पूजा के मौके पर खेसारी लाल यादव छठ गीत 'आरा छपरा के घाट निक लागेला' लाए हैं जिसमें वे छठ पूजा का बहुत ही विहंगम दृश्य पेश कर रहे हैं. 

काजल राघवानी के बाद आम्रपाली दुबे ने भी Chhath Puja पर छेड़े सुर, Video ने मचाई धूम



काजल राघवानी ने Chhath Puja पर लाल साड़ी में गाया 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया' गीत, Video ने मचाया तहलका

छठ पूजा (Chhath Puja)
छठ पूजा (Chhath 2018) को बिहार में आस्था का महापर्व कहा जाता है. छठ महापर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. सूर्य की उपासना का यह महापर्व छठ चार दिनों तक होता है. छठ पूजा (Chhath Puja)में उगते सूर्य के साथ-साथ डूबते सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है. इस बार छठ 13 नवंबर को है. यानी 13 नवंबर की शाम में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, वहीं 14 नवंबर की सुबह में उगते सूर्य को. इस छठ (Chhath) पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. उसके बाद खरना के प्रसाद का दिन होता है. तीसरा दिन शाम के अर्घ्य का और चौथा दिन सुबह के अर्घ्य का होता है. यानी इस बार छठ (Chhath) पर्व की शुरुआत 11 नवंबर से शुरू होगी. 



भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Songs)
भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) 'आरा छपरा के घाट निक लागेला (Ara Chapra Ke Ghat Nik Lagela)' सॉन्ग लेकर आए हैं. खेसारी लाल का ये सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इसे अभी तक लगभग ढाई लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव छठ पूजा के पूरे दृश्य को लेकर आए हैं, जिसे बहुत ही खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है. इस छठ गीत को खेसारी लाल यादव ने गाया है जबकि आशीष वर्मा का म्यूजिक है और लिरिक्स प्यारे लाल और आजाद सिंह ने लिखे हैं.




खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) से पहले काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भी छठ गीत (Chhath Song) लेकर आ चुकी हैं और दोनों के ही छठ गीतों को खूब पसंद भी किया जा रहा है. हालांकि काजल राघवानी के छठ गीत का वीडियो आ गया है जबकि आम्रपाली दुबे के छठ गीत का अभी तक सिर्फ ऑडियो ही आया है. लेकिन काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे के गीतों को खूब पसंद किया जा रहा है. 

 ...और भी हैं भोजपुरी से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com