
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) व उनके छोटे भाई निर्माता, अभिनेता, गायक प्रवेश लाल (Pravesh Lal) ने प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ (Kumbha) में शामिल होकर गंगा स्नान किया. निरहुआ (Nirahua) और प्रवेश लाल (Pravesh Lal) दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर अपने इस पवित्र स्नान का फोटो शेयर और किया है. आपको बता दें कि इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ (Kumbha) में कई जानी मानी हस्तियों ने गंगा स्नान कर आस्था के इस महापर्व में हिस्सा लिया है. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) ने कहा की महाकुम्भ (Kumbh) में भाग लेना उनके लिए काफी सुखद रहा. निरहुआ (Nirahua) की गंगा स्नान करते यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
आम्रपाली दुबे संग निरहुआ ने 'हीरो वर्दीवाला' में मचाया तहलका, ट्रेलर आते ही इंटरनेट पर Viral
दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) ने इंस्टाग्राम पर तीन वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में वो गंगा में डुबकी लगाते हुए देखे जा सकते हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वो पक्षियों को दाना डालते हुए दिख रहे हैं और तीसरे वीडियो में उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गई है. मजे की बात यह है कि उनके साथ सेल्फी लेने में पुलिसवाले भी पीछे नहीं रहे. निरहुआ (Nirahua) का कुंभ में शामिल होकर गंगा स्नान करना यह दर्शाता है कि वह आस्था में कितना विश्वार रखते हैं. भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार निरहुआ (Nirahua) वेब सीरीज 'हीरोवर्दी वाला' (Hero Vardiwala) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ हसीन वादियों में हुए रोमांटिक, वायरल Video ने उड़ाया गरदा
भोजपुरी की पहली वेब सीरीज (Bhojpuri Web Series) 'हीरो वर्दीवाला' (Hero vardiWala) का पहला गाना 'फुर्र से चिरैया उड़ जाई' मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुआ था. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने अपने डांस से धमाल मचा दिया था. इस गाने को रिलीज करने के कुछ ही देर में कई लाख व्यूज मिले थे.
आम्रपाली दुबे संग फिर ठुमके लगाते दिखे निरहुआ, YouTube पर 11 लाख बार देखा गया Video
भोजपुरी (Bhojpuri) की पहली वेब सीरीज (Web Series) को महेश पांडे प्रोडक्शन एल एल पी द्वारा बालाजी टेलीफिल्म की सहयोगी कम्पनी ऑल्ट बालाजी के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इसमें मुख्य किरदार में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं