
- नवरात्रि का है तीसरा दिन
- मां चंद्रघंटा की होती है पूजा
- भोजपुरी देवी गीत की धूम
चैत्र नवरात्रि का आज तीसरा दिन है. यह दिन मां चंद्रघंटा (Maa Chandraghanta) को समर्पित होता है और व्रत के दौरान उनकी आराधना की जाती है. नवरात्रि पर देवी गीत खूब पॉपुलर हो रहे हैं और पवन सिंह के नए गीत को फैन्स का बहुत ही ज्यादा प्यार भी मिल रहा है. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के मौके पर पवन सिंह के देवी गीत एक बार फिर से जमकर वायरल हो रहे हैं. पवन सिंह का एक ऐसा भोजपुरी देवी गीत है जिसने जमकर हंगामा मचाया है. इसके व्यूज पांच करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं. इस गाने को जमकर भोजपुरी भाषी लोग पूजा पंडालों में बजा रहे हैं. सांग को पवन सिंह का साथ अभिनेत्री प्रियंका रेवरी पर भी फिल्माया गया है.
भोजपुरी देवी गीत
पवन सिंह के इस सुपरहिट भोजपुरी देवी गीत 'मईया के आरती' में पावर स्टार की आवाज ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. इस भोजपुरी देवी गीत 'मईया के आरती' के बोल आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं. इसमें पवन सिंह का साथ प्रियंका रेवरी ने दिया हैं. वहीं इसका संगीत श्याम-आजाद ने दिया है. इस वीडियो के निर्माण में सहयोग अमित सिंह, संतोष सिंह ने दिया है. वहीं इसकी परिकल्पना दीपक सिंह ने तैयार की है. वहीं इसे रिकॉर्ड राकेश शर्मा ने किया है. वीडियो को संजय कोर्वे ने डायरेक्ट किया है.
मां चंद्रघंटा की पूजा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां चंद्रघंटा को राक्षसों की वध करने वाली देवी भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि मां ने अपने भक्तों के दुखों को दूर करने के लिए हाथों में त्रिशूल, तलवार और गदा लिया हुआ है. देवी के दस हाथ हैं. इनके दसों हाथों में खड्ग आदि शस्त्र तथा बाण आदि अस्त्र विभूषित हैं. मां चंद्रघंटा का वाहन सिंह है. इनकी मुद्रा युद्ध के लिए उद्यत रहने की होती है. माता को दूध या दूध से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है.
मलाइका अरोड़ा को अस्पताल से मिली छुट्टी, अर्जुन कपूर मिलने के लिए पहुंचे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं