विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2018

डैडी के साथ फिल्म करने के बाद अब बेटे संग रोमांस फरमा रही हैं रानी, बोलीं- हमारी कैमेस्ट्री काफी बोल्ड है

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की रियल लाइफ में बैटर हाफ पर सस्‍पेंस तो बरकरार है, मगर रील लाइफ में ऑन स्‍क्रीन रोमांस के कई मौके उनके पास हैं.

डैडी के साथ फिल्म करने के बाद अब बेटे संग रोमांस फरमा रही हैं रानी, बोलीं- हमारी कैमेस्ट्री काफी बोल्ड है
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी
  • तहलका मचाने को तैयार रानी
  • भोजपुरी फिल्मों की है एक्टिंंग क्वीन
  • यूट्यूब पर चलता है सिक्का
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों की क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी को इश्क हो गया है. जी हां, उन्हें इश्क हुआ भी तो भोजपुरी पर्दे के एवरग्रीन एक्टर कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह के साथ. इस इश्क के चर्चे हर ओर हैं, सभी को पता है कि वे आकाश सिंह को डेट कर रही हैं. लेकिन यह मामला पूरा फिल्मी है. आकाश सिंह और रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म ‘चोर मचाए शोर’ में इश्कबाजी करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में जोरों पर है. ('दबंग...' की शूटिंग शुरू, अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी)



YouTube पर फिर छाया इस सुपरस्टार जोड़ी का जादू, चार करोड़ बार देखा जा चुका है ये वीडियो

रानी बताती हैं कि फिल्‍म ‘चोर मचाये शोर’ बेहद खूबसूरत फैमिली कॉमेडी है. फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटेड रानी ने बताया कि उन दोनों के बीच कई लव सीन भी शूट किए गए हैं, जिसमें दोनों की कैमेस्ट्री काफी बोल्‍ड नजर आ रही है. आकाश बहुत ही टैलेंटेड हैं. वो आने वाले दिनों में भोजपुरी सिनेमा में स्‍टार बन कर उभर सकते हैं. रानी ने कहा कि आकाश के साथ काम करना उनके लिए आसान रहा, क्‍योंकि उनमें सीखने की क्षमता अधिक है. बता दें कि रानी चटर्जी आकाश के पिता यानी कुणाल सिंह के साथ कई फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं.

YouTube पर इस 'सिपाही' का वीडियो हुआ Viral, एक करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं Views

वहीं, फिल्‍म ‘चोर मचाये शोर’ अब अंतिम फेज में है. फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म होने के बाद जल्‍द ही पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम शुरू हो जाएगा. ऐसे में रानी के फैंस उनको नए जोड़ीदार के साथ रोमांस की एबीसीडी शीघ्र ही देख पाएंगे. वैसे रानी की रियल लाइफ में बैटर हाफ पर सस्‍पेंस तो बरकरार है, मगर रील लाइफ में ऑन स्‍क्रीन रोमांस के कई मौके उनके पास हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com