विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

होली का हुड़ंदग लेकर आए ये सुपरस्टार, YouTube पर Viral हुआ ‘होली में GST जोड़के’

हमेशा देखा गया है कि साल भर जिन चीजों की चर्चा रहती है, उन्हें त्योहारों के रंग में देखा जा सकता है. ऐसा ही कुछ GST के बारे में भी है. ऐसा ही होली में भी देखने को मिलेगा

होली का हुड़ंदग लेकर आए ये सुपरस्टार, YouTube पर  Viral हुआ ‘होली में GST जोड़के’
'होली में GST जोड़के' में निरहुआ और आम्रपाली दुबे
नई दिल्ली: हमेशा देखा गया है कि साल भर जिन चीजों की चर्चा रहती है, उन्हें त्योहारों के रंग में देखा जा सकता है. ऐसा ही कुछ GST के बारे में भी है. साल भर GST को लेकर हंगामा मचा रहा, और ये हंगामा अब त्योहारों में भी नजर आने को तैयार है. ऐसे में इस मुद्दे को अपने अंदाज में पेश करने से भोजपुरी इंडस्ट्री भी कहां पीछे रहने वाली है. अभी तक इस पर सैकड़ों गाने बन चुके हैं लेकिन होली के गाने में भी अब जीएसटी पर चर्चा हो रही है. जी हां, नोटबंदी पर होली सांग गाने वाले जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने इस साल के होली के एल्बम का नाम ही रख दिया है ‘होली में जीएसटी जोड़के.’

‘दबंग...’ के लिए इस सुपरस्टार ने घटाया 10 किलो वजन, सिक्स पैक एब्स की झलक जल्द ही



'गदर-2' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, पाकिस्तान और आतंकवाद का बजाया है बैंड

इस एल्बम में निरहुआ के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किए गए इस एल्बम के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव जबकि संगीतकार हैं मधुकर आनंद. होली गीत को प्यारे लाल यादव ने लिखा है. निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि फिलहाल एल्बम का ऑडियो सांग जारी किए गए हैं. जल्द ही इसका वीडियो भी शूट किया जाएगा जिसमे निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे भी नजर आएंगी. बहरहाल, हर साल की तरह इस साल की होली पर भी निरहुआ के होली एल्बम की धूम मचाने के आसार हैं. अभी तक इसके ऑडियो सॉन्ग को यूट्यूब पर चार लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com