
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आम्रपाली दुबे-निरहुआ का आया नया वीडियो
डायलॉग से कुछ यूं लगाई लताड़
वीडियो हो रहा वायरल
भोजपुरी की सपना चौधरी बनीं अक्षरा सिंह, छेड़ी ऐसी धुन बेकाबू हो गए दर्शक- देखें Video
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने निरहुआ के साथ डायलॉग मारते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. दोनों में जुबानी जंग देखने लायक है. पहले निरहुआ बोलते हैं कि, 'अरे सुनती हो'.. फिर आम्रपाली उल्टा जवाब देते हुए कहा, 'बिल्कुल ये कान प्लास्टिक के थोड़ी ही है.' इसके बाद निरहुआ कहते हैं, 'अरे मुझे ऑफिस जाना है नाश्ता तैयार हुआ.' फिर आम्रपाली गुस्से में पत्नी की तरह जवाब देते हुए बोलीं- 'ऑफिस तुम्हे जाना है तुम्हें तैयार होना चाहिए'. निरहुआ ने फिर बोला- 'जल्दी करो मुझे देर हो रही है.' इस पर आम्रपाली ने करारा जवाब दिया कि, 'देर तुम्हे हो रही है तो जल्दी भी तुम्हे करनी चाहिए.' इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर निरहुआ ने अपलोड किया है.
देखें Video:
सपना चौधरी ने सिर पर पल्लू लेकर स्टेज पर मचाया गदर, झूमने पर हुए मजबूर दर्शक; देखें Video
वैसे भी निरहुआ और आम्रपाली दुबे जब भी कुछ करते हैं तो वह जमकर वायरल होता है. निरहुआ और आम्रपाली की अगली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3 (Nirahua Hindustani 3)' है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म का नया सॉन्ग 'चिकन बिरयानी चंपा की जवानी' में आम्रपाली दुबे को जबरदस्त अंदाज में देखा गया.
आपको बता दें कि 'निरहुआ हिंदुस्तानी' सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी जुबली स्टार निरहुआ (Nirahua) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की रोमांटिक जोड़ी दिखने वाली है. इनके साथ ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा, संजय पांडे, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, आशीष सेन्द्रे, श्वेता वर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं