
भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार हैं आम्रपाली दुबे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
YouTube क्वीन कहलाती हैं आम्रपाली दुबे
जबरदस्त हिट होते हैं स्पेशल सॉन्ग
जबरदस्त है आने वाली फिल्मों का लाइन-अप
Wanted का Trailer हुआ रिलीज, एक्शन और रोमांस का छौंक लगाते नजर आए पवन सिंह
'मेहंदी लगा के रखना-2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दर्द भरी प्रेम कहानी के साथ है एक्शन की डोज
अगर आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे बताती हैं कि 'निरहुआ चलल लंदन' रिलीज के लिए तैयार है और 'बॉर्डर' ईद पर रिलीज होगी. इसके अलावा, निरहुआ के साथ 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' की शूटिंग चल रही है और उसके बाद वे 'शेर ए हिंदुस्तान' की शूटिंग. दिलचस्प यह है कि इसी ईद पर सलमान खान की 'रेस 3' रिलीज होगी, जिसमें एक्शन की जबरदस्त डोज है. इस तरह आम्रपाली बॉलीवुड के सुल्तान से टकराएंगी.
‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ ने YouTube पर रिलीज होते ही मचा दिया है तहलका, बार-बार देखा जा रहा है इसे
यही नहीं, कई फिल्मों में उनके प्रमोशनल सॉन्ग भी हैं, जिनके जरिये वे तहलका मचाने को तैयार हैं. आम्रपाली से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 'दुल्हन गंगा पार के' में खेसारी लाल, 'दिलवाला' में प्रदीप पांडे चिंटू और 'लव के लिए कुछ भी करेगा' में उनके प्रमोशनल सॉन्ग नजर आएंगे. इसके अलावा कुछ समय पहले आम्रपाली दुबे ने एक वीडियो के जरिये बताया था कि वे 'बताशा चाचा' के नाम से मशहूर कॉमेडियन मनोज टाइगर के साथ उनकी अगली फिल्म 'लागल रहा बताशा' में भी नजर आएंगी. यह कहना गलत नहीं होगा कि आम्रपाली दुबे का भोजपुरी सिनेमा में सिक्का चलता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं