Badminton Asia Championships: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास
Badminton Asia Championships: भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने (Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty) 52 साल बाद बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में मेडल पक्का करके इतिहास रच दिया है. भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को दुबई में क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के अनुभवी जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को सीधे गेमों में 21-11, 21-12 से हराकर यह कारनामा करने में सफलता पाई है. रंकीरेड्डी और शेट्टी अब अंतिम सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के ली यांग और वांग ची-लिन से भिड़ेंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: "यही वह पारी थी, जिसने मेरा करियर एक साल बढ़ा दिया", धोनी ने कहा
* पाकिस्तान का ऐतिहासिक कमाल, अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऐसा करने वाली केवल तीसरी टीम बनी
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला