Tata Sierra Update: टाटा सिएरा को लेकर हो गया बड़ा खुलासा, आ गई पूरी प्राइस लिस्ट सामने

Tata Sierra Update: टाटा सिएरा मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी विक्टस, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर और होंडा एलिवेट जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टाटा मोटर्स ने टाटा सिएरा के टॉप वेरिएंट अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड प्लस की कीमतें जारी की हैं
  • अकम्प्लिश्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.5-लीटर NA पेट्रोल मैनुअल के लिए 17 लाख 59 हजार रुपये है
  • सिएरा में तीन इंजन विकल्प उपलब्ध हैं जिनमें NA पेट्रोल, डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Tata Sierra Update: टाटा मोटर्स की आइकॉनिक एसयूवी जबसे लॉन्च हुई है, तभी से इसकी खुमारी ग्राहकों के सर चढ़ बोल रही है. लोग इस गाड़ी की हर खूबी जानने के लिए लगे हुए हैं. इसी बीच टाटा मोटर्स ने एसयूवी टाटा सिएरा के टॉप वेरिएंट्स 'अकम्प्लिश्ड' और 'अकम्प्लिश्ड प्लस' की कीमतों का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने नवंबर 2025 में इस एसयूवी को लॉन्च किया था और अब पूरी प्राइस लिस्ट जारी कर दी है.

टाटा सिएरा के टॉप वेरिएंट्स की कीमतें

  • अकम्प्लिश्ड (Accomplished) वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 1.5-लीटर NA पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लिए ₹ 17.99 लाख रखी गई है.
  • अकम्प्लिश्ड प्लस (Accomplished Plus) वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक इंजन के लिए ₹ 20.99 लाख है.

इंजन ऑप्शन

सिएरा में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं:

  • 1.5-लीटर NA पेट्रोल (106 हॉर्सपावर)
  • 1.5-लीटर डीजल (116 हॉर्सपावर)
  • 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160 हॉर्सपावर)

ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT (NA पेट्रोल के लिए), और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (डीजल और टर्बो-पेट्रोल के लिए) विकल्प मौजूद हैं. अकम्प्लिश्ड ट्रिम में लगभग सभी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. वहीं, अकम्प्लिश्ड प्लस ट्रिम में 1.5-लीटर NA इंजन शामिल नहीं है, यह केवल टर्बो-पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के साथ मौजूद है.

कमाल के फीचर्स

इन टॉप वेरिएंट्स को कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इनमें लेवल 2 ADAS, 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, मेमोरी सेटिंग के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट, हेड्स-अप डिस्प्ले और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर शामिल हैं.

मार्केट किससे मिलेगी टक्कर?

इन कीमतों के साथ टाटा सिएरा मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी विक्टस, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर और होंडा एलिवेट जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
G Ram G Bill के विरोध में संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, Mahatma Gandhi की तस्वीर लेकर नारेबाजी