क्रिसमस और नया साल करीब है. दोस्तों के साथ अपने करीबियों को गिफ्ट देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार बाइक चलाने का शौकीन है तो उन्हें कुछ खास तोहफे देकर आप इस त्यौहार को और भी यादगार बना सकते हैं. इस खबर में आपको कुछ शानदार बाइक एसेसरीज के बारे में बताते हैं.
राइडिंग गियर
बाइक चलाने वालों के लिए गियर कभी भी ज्यादा नहीं होते. आप उन्हें एक नया राइडिंग जैकेट, पैंट या नी-गार्ड्स गिफ्ट कर सकते हैं. वैसे भी ठंड का मौसम है तो ये एसेसरीज उन्हें सर्दी से भी बचाएगी. साथ ही उनके लुक और सेफ्टी को भी बढ़ाएगा.
प्रीमियम हेलमेट
एक अच्छा हेलमेट सबसे कीमती तोहफा हो सकता है. यह न केवल स्टाइलिश दिखता है, बल्कि इसमें मिलने वाली बेहतर वेंटिलेशन और एंटी-फॉग वाइजर जैसी खूबियाँ राइडिंग के अनुभव को सेफ और आरामदायक बनाती हैं. आज मार्केट में स्मार्ट हेलमेट भी आ चुके हैं, जिनमें कॉलिंग फीचर्स के साथ नेविगेशन की भी मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें- बजाज पल्सर 220F vs टीवीएस अपाचे RTR 200 4V, कौन है दमदार?
बैटरी पैक या पावर बैंक
लंबी यात्रा के समय फोन और जीपीएस की बैटरी खत्म होना आम बात है. एक मजबूत और टिकाऊ पावर बैंक आपके दोस्त के सफर को आसान बना सकता है, जिससे वह हमेशा कनेक्टेड रहे.
बाइक से जुड़ी किताबें
अगर आपके दोस्त को बाइक के साथ पढ़ने का शौक है तो आप उसे चे ग्वेरा की द मोटरसाइकिल डायरीज या रॉबर्ट पिरसिग की जेन एंड द आर्ट ऑफ मोटरसाइकिल मेंटेनेंस जैसी किताबें दे सकते हैं. इन किताबों के जरिए वो अपनी नई जर्नी प्लान कर सकते हैं.
पोर्टेबल एयर कंप्रेसर
रास्ते के दौरान अगर बाइक की हवा निकल जाए तो काफी परेशानी हो सकती है. ऐसे में आपका गिफ्ट किया हुई पोर्टेबल एयर कंप्रेसर बहुत काम आ सकता है.














