• होम
  • ज्योतिष
  • Lord Vishnu: मान्यतानुसार गुरुवार के दिन नहीं करने चाहिए ये 5 काम, क्रोधित हो सकते हैं भगवान विष्णु

Lord Vishnu: मान्यतानुसार गुरुवार के दिन नहीं करने चाहिए ये 5 काम, क्रोधित हो सकते हैं भगवान विष्णु

Lord Vishnu: मान्यता के अनुसार भक्त गुरुवार के दिन कुछ कामों को करने से परहेज करते हैं. ये काम विष्णु भगवान को क्रोधित करने वाले साबित हो सकते हैं.

Written by Updated : November 22, 2022 1:38 PM IST
Lord Vishnu: मान्यतानुसार गुरुवार के दिन नहीं करने चाहिए ये 5 काम, क्रोधित हो सकते हैं भगवान विष्णु
Lord Vishnu क्रोधित न हों इसलिए ये काम नहीं करने चाहिए.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Lord Vishnu: गुरुवार का दिन विष्णु भगवान का माना जाता है. इस दिन भक्त भगवान विष्णु को प्रसन्न करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. यूं तो कहा जाता है कि भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को प्रसन्न करना बेहद आसान है लेकिन आप शायद ही जानते होंगे कि वे रुष्ट भी आसानी से हो सकते हैं. भगवान विष्णु आपसे गुरुवार के दिन नाराज ना हों इसका आपको खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि विष्णु भगवान के नाराज होने का अर्थ है मां लक्ष्मी (Lakshmi) का भी रूठ जाना. इसलिए कहा जाता है कि विष्णु जी को नाराज ना करने के लिए इन 5 कार्यों को गुरुवार के दिन करने से बचना चाहिए.

भोलेनाथ की पूजा में इस रंग के कपड़े पहनने माने जाते हैं शुभ, कुछ बातों का ध्यान रखना भी है जरूरी

 गुरुवार के दिन ये कार्य नहीं करने चाहिए | Things You Shouldn't Do On Thursday 

  1. माना जाता है कि गुरुवार के दिन बालों को धोना नहीं चाहिए और ना ही नाखून काटने चाहिए क्योंकि इससे धन-संपत्ति में कमी आती है.
  2. ये भी कहा जाता है कि व्यक्ति को इस दिन नहाने से परहेज करना चाहिए.
  3. पिता और गुरु ब्रहस्पति का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए इन्हें इस दिन अपमानित बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. भगवान विष्णु इससे क्रोधित हो सकते हैं और आपके लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं.
  4. गुरुवार के दिन खिचड़ी का सेवन और घर में खिचड़ी बनाना भी अशुभ माना जाता है.
  5. यह भी मान्यता है कि गुरुवार के दिन कपड़े नहीं धोने चाहिए. कहा जाता है कि साबुन के इस्तेमाल से इस दिन कपड़े धोना भगवान विष्णु को क्रोधित कर सकता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)