• होम
  • ज्योतिष
  • Solar Eclipse : 20 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण, पर यहां जानें किस की राशि पर पड़ने वाला है खास प्रभाव

Solar Eclipse : 20 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण, पर यहां जानें किस की राशि पर पड़ने वाला है खास प्रभाव

When will eclipse 2023 : मेष राशि (Mesh Rashi) में अप्रैल महीने में ही 22 तारीख को गुरु का प्रवेश होने वाला है, ऐसे में गुरु से पहले ही सूर्य इस राशि में आ रहे हैं तो इस राशि के जातकों पर असर पड़ना लाजमी है.  

Edited by Updated : March 30, 2023 8:29 AM IST
Solar Eclipse : 20 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण, पर यहां जानें किस की राशि पर पड़ने वाला है खास प्रभाव
Solar eclipse occur : अप्रैल महीने में ही 22 तारीख को गुरु का प्रवेश होने वाला है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Solar Eclipse: इस साल 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लग रहा है. ये ग्रहण कई तरह के ज्योतिषीय घटनाओं का भी कारण बन रहा है और इसका असर आम इंसानों पर भी पड़ने वाला है. 20 अप्रैल यानी वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya) को लगने वाले ग्रहण की बात करें तो ये ग्रहण मेष राशि में लग रहा है. मेष राशि (Mesh Rashi) में अप्रैल महीने में ही 22 तारीख को गुरु का प्रवेश होने वाला है, ऐसे में गुरु से पहले ही सूर्य इस राशि में आ रहे हैं तो इस राशि के जातकों पर असर पड़ना लाजमी है.  

April में महावीर जयंती, प्रदोष व्रत और आने वाली है मासिक शिवरात्रि, यहां जानें पूरे महीने के त्योहार

nc1ncaic

ग्रहण काल / solar eclipse timing

20 अप्रैल को सुबह के वक्त 7.05 बजे से लेकर दोपहर के 12.29 बजे तक ये सूर्य ग्रहण रहेगा. इसके पहले सूतक भी लगेगा. लेकिन चूंकि ये वाला ग्रहण भारत में नजर नहीं आने वाला, सूतक काल का असर भी भारत मेंनहीं होगा. 

इस दिन लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, कुछ राशियों को संभलकर रहने की है जरूरत 

मेष राशि पर असर / effect on aries

दरअसल, गुरु का अप्रैल महीने में ही मेष राशि में प्रवेश हो रहा है. जबकि राहु पहले से ही मेष राशि मेंहैं. राहु, अक्टूबर तक इस राशि में रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जा रहा कि गुरु का प्रवेश राशियों के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन चूंकि मेष राशि में पहले से ही राहु बैठे हुए हैं, ये गुरु को कमजोर कर देंगे, जिसकी वजह से मेष राशि के जातकों को हानि हो सकती है, ऐसा माना जा रहा है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को झंडेवालान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

p>