
Plant on Office Desk: पौधे हमारे आसपास एक सकारात्मक माहौल बनाकर रखते हैं. यही वजह है कि कई लोग अपने काम की जगह या ऑफिस डेस्क पर भी पौधे रखना पसंद करते हैं. इससे वो जगह सुंदर लगती है और एक पॉजिटिव माहौल बना रहता है. लेकिन क्या ऐसा करना ठीक है? क्या ऑफिस की डेस्क पर पौधे रखने चाहिए? आइए जानते हैं इसे लेकर वास्तु शास्त्र में क्या कहा गया है.
ऑफिस की डेस्क पर पौधे रखने चाहिए या नहीं?
इसे लेकर ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी बताते हैं, वास्तु शास्त्र में काम वाली जगह या खासकर ऑफिस की डेस्क पर पौधे रखने को शुभ माना जाता है. बशर्ते पौधे का चुनाव और उसकी जगह सही हो.
राकेश चतुर्वेदी बताते हैं, वास्तु के अनुसार हरे पौधे प्राण ऊर्जा यानी पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करते हैं. पौधों का संबंध बुध और गुरु ग्रह से माना जाता है, जो बुद्धि, एकाग्रता और सीखने की क्षमता को मजबूत करते हैं. इसलिए ऑफिस या कार्यस्थल पर पौधे रखने से सोच सकारात्मक होती है और काम में फोकस बना रहता है.
ज्योतिष की दृष्टि से देखा जाए, तो ऑफिस डेस्क पर पौधे रखने से तनाव कम होता है और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है. काम में स्थिरता आती है और नकारात्मक ऊर्जा का असर घटता है. यही कारण है कि आजकल कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी डेस्क प्लांट कल्चर को बढ़ावा दे रही हैं. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि हर पौधा शुभ नहीं होता. गलत पौधा या गलत दिशा में रखा पौधा नुकसान भी दे सकता है.
ऑफिस डेस्क के लिए शुभ पौधे
मनी प्लांट
वास्तु विशेषज्ञ डेस्क पर मनी प्लांट रखने को अच्छा बताते हैं. वे कहते हैं, मनी प्लांट धन वृद्धि और करियर ग्रोथ का प्रतीक है. इसे उत्तर या पूर्व दिशा में रखें. यह पानी और मिट्टी दोनों में शुभ होता है.
लकी बैंबू
सौभाग्य, स्थिरता और प्रमोशन के लिए अच्छा माना जाता है. 2 या 3 डंठल सबसे शुभ होते हैं और इसे कांच के बर्तन में रखना चाहिए.
जेड प्लांट
बिजनेस, सेल्स और फाइनेंस से जुड़े लोगों के लिए बहुत लाभदायक है. यह सफलता और नए अवसर बढ़ाता है.
स्नेक प्लांट
नकारात्मक ऊर्जा को सोखता है, कम रोशनी में भी जीवित रहता है और तनाव कम करता है.
पीस लिली
मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन देती है. क्रिएटिव और मैनेजमेंट प्रोफाइल वालों के लिए खास तौर पर अच्छी है.
किन पौधों से बचें?
कैक्टस या कांटेदार पौधे, सूखे या मुरझाए पौधे, बहुत बड़े पौधे और नकली पौधे ऑफिस डेस्क पर नहीं रखने चाहिए.
सही दिशा और स्थान
डेस्क पर पौधा उत्तर या पूर्व दिशा में रखें. कंप्यूटर और पौधे के बीच थोड़ी दूरी रखें और सप्ताह में कम से कम एक बार पौधे की सफाई जरूर करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)