
Lord Hanuman: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सच्चे मन से की गई हनुमान जी की पूजा भक्त के सभी कष्ट दूर कर सकती है. माना जाता है कि बजरंगबली अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. यही कारण है कि मंगलवार को हनुमान मंदिरों में विशेष भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में मंगलवार के दिन बजरंग बली को कुछ चीजें चढ़ाने से सभी कष्ट दूर होते हैं.
यह भी पढ़ें:- Swapna Shastra: अच्छा समय शुरू होने से पहले सपने में दिखती हैं ये 7 चीजें, चमक जाती है किस्मत
सिंदूर और चमेली का तेल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. सिंदूर हनुमान जी को विशेष रूप से प्रिय है. ऐसा विश्वास है कि सिंदूर चढ़ाने से रुके हुए कार्य पूरे होते हैं और जीवन की परेशानियों से राहत मिलती है. कई भक्त इस दिन हनुमान जी को सिंदूर का लेप भी करते हैं.
केसरिया रंग का ध्वज
मंगलवार के दिन लाल या केसरिया रंग का ध्वज (झंडा) चढ़ाना भी शुभ फल देता है. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को करियर और व्यापार में तरक्की मिलती है, साथ ही साहस और आत्मविश्वास भी बढ़ता है. लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतीक माना जाता है, जो हनुमान जी से जुड़ा हुआ है.
तुलसी की माला
हनुमान जी को तुलसी की माला अर्पित करने का भी विशेष महत्व है. माना जाता है कि इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. तुलसी को पवित्रता और भक्ति का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसका अर्पण फलदायी होता है.
नारियल
मंगलवार के दिन नारियल अर्पित करना भी शुभ माना जाता है, लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि नारियल को कभी तोड़कर न चढ़ाएं. मान्यता है कि साबुत नारियल अर्पित करने से संकट दूर होते हैं और जीवन में स्थिरता आती है.
आटे का दिया
इसके अलावा, मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में आटे का दिया जलाना भी लाभकारी बताया गया है. इससे नेगेटिव एनर्जी ऊर्जा दूर होती है और शनि तथा मंगल से जुड़ी बाधाएं कम होती हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.