Impact of rahu in 5th house of kundali : कुंडली के पांचवे भाव में राहु को कुछ खास अच्छा नहीं माना जाता. इस भाव में राहु के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. राहु आपकी आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव डालते हैं. अगर कुंडली में राहु के साथ कोई दूसरा ग्रह नहीं है, तो आप आर्थिक मामलों में कुछ ज्यादा ही उदार होंगे. इस कारण आपको आर्थिक रूप से परेशानी भी हो सकती है. कुंडली में पांचवें भाव को भाग्य का भाव माना जाता है. यह भाव जातक के प्रेम संबंध और संतान पक्ष का भी प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में इस भाव पर भी राहु का असर देखने को मिलता है. जातक को एकाग्रता की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है.
राहु के सकारात्मक प्रभाव
राहु के सकारात्मक प्रभाव की बात करें, तो इस भाव में राहु के कारण जातक काफी तीक्ष्ण बुद्धि वाला होता है. ये काफी दयालु और कर्मठ भी होते हैं. आम तौर पर पांचवें भाव में राहु का होना अच्छा होता है. ऐसे में जातक व्यवहार कुशल होता है. जातक को संतान सुख भी मिलता है.
राहु के नकारात्मक प्रभाव
राहु के नकारात्मक प्रभाव के कारण जातक को भ्रम की स्थिति हो सकती है. राहु के प्रभाव से अनावश्यक खर्च की भी स्थिति बनती है, जिसका आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव देखने को मिलता है. जातक को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है.पेट दर्द और गैस से जुड़ी समस्या हो सकती है. राहु के प्रभाव से व्यक्ति गलत रास्ते पर भी जा सकता है.
वैवाहिक जीवन पर प्रभाव
पांचवें भाव में राहु का प्रभाव वैवाहिक जीवन पर भी देखने को मिलता है. इस भाव में राहु के प्रभाव से वैवाहिक जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. राहु के कारण संतान प्राप्ति में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है. राहु के कारण आपके रिश्तों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होगी. व्यक्ति को सही और गलत का निर्णय लेने में भी परेशानी होगी. इस कारण रिश्तों में अस्थिरता देखने को मिलती है. हालांकि, इस भाव में राहु के कारण प्रेम विवाह की भी संभावना होती है.
करियर पर प्रभाव
राहु के करियर पर प्रभाव की बात करें, तो इन्हें बिजनेस में सफलता मिलती है. लेखन के क्षेत्र में भी सफलता मिलती है. हालांकि, इनका पढ़ाई में मन कम लगता है. शिक्षा प्राप्ति में भी बाधा आ सकती है. हालांकि, विज्ञान आदि में उनकी रूचि देखने को मिलती है. इस भाव में राहु के प्रभाव से व्यक्ति खुद को रचनात्मक दिखाना चाहता है. मीडिया और एंटरटेनमेंट जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में भी जातक करियर बना सकता है.