Zodiac Signs: ग्रहों की दशा और दिशा को ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में व्यक्ति के भाग्य से जोड़कर देखा जाता है. किसी के जीवन में क्या होने वाला है, क्या होगा या क्या होने की संभावना है इसका लेखा-जोखा भी ग्रहों की चाल-ढाल से पता चलता है. इसी क्रम में आने वाली 22 जनवरी के दिन शुक्र ग्रह (Venus) का राशि परिवर्तन हो रहा है. इस राशि परिवर्तन में शुक्र देव कुंभ राशि में परिवर्तन कर रहे हैं. इस वक्री का कुछ राशियों पर अत्यधिक असर पड़ सकता है.
शुक्र परिवर्तन का राशियों पर असर | Shukra Parivartan Effects On Zodiac Signs
वृष राशि
शुक्र राशि परिवर्तन का इस राशि के जातकों पर खासा प्रभाव माना जा रहा है. वृष राशि के जातकों के संबंध में कहा जा रहा है कि इस राशि के लोगों को कारोबार में अवसर मिल सकते हैं. संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलने के आसार हैं और साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती हैं. हालांकि, शैक्षिक क्षेत्र में ध्यान देने की जरूरत है.
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों के लिए शुक्र गोचर (Shukra Gochar) अत्यधिक प्रभावी हो सकता है. ज्योतिषनुसार इस राशि के लोगों के जीवन में किसी बुजुर्ग द्वारा धन आ सकता है. वहीं, सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावा नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ने के आसार हैं.
कन्या राशि
उपहार, नौकरी में स्थान परिवर्तन और बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. इसके अलावा पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहने के संकेत मिल सकते हैं. कन्या राशि (Virgo) की जीवनसाथी से मतभेद और पारिवार में समस्याएं हो सकती हैं.
मेष राशि
इस राशि के जातकों के जीवन में यात्रा के योग बन रहे हैं. शुक्र गोचर से प्रभावित होकर मेष राशि के लोगों को सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही, रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है. आय में वृद्धि भी हो सकती है.
सिंह राशि
जल्द होने वाला शुक्र राशि परिवर्तन सिंह राशि (Leo) के जातकों के लिए कारोबार में वृद्धि लेकर आ रहा है. आय में कमी होने के आसार हैं और खर्चों में वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा पढ़ने में रुचि बढ़ सकती है. इस राशि के जातकों को संयम बनाए रखने की जरूरत है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)