• होम
  • ज्योतिष
  • Vastu Tips: साल 2022 खत्म होने से पहले घर में जरूर रखें ये खास चीजें, नया साल रहेगा लकी

Vastu Tips: साल 2022 खत्म होने से पहले घर में जरूर रखें ये खास चीजें, नया साल रहेगा लकी

Edited by Updated : December 03, 2022 11:38 AM IST
Vastu Tips: साल 2022 खत्म होने से पहले घर में जरूर रखें ये खास चीजें, नया साल रहेगा लकी
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक ये वास्तु टिप्स हैं बेहद खास.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Vastu Tips: साल 2022 अपने आखिरी पड़ाव में है. दिसंबर माह आ चकुा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये साल कई लोगों के लिए बहुत अच्छा रहा वहीं कुछ को ग्रहों के अशुभ प्रभाव झेलने पड़े जिससे उन्हें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तौर पर हानि झेलनी पड़ी. नए साल में इन समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए वास्तु शास्त्र में कुछ खास उपाय बताए गए हैं. इसके लिए साल 2022 खत्म होने से पहले घर में कुछ विशेष चीजों की खरीदारी कर घर लें आए, इससे साल भर बरकत और खुशहाली बनी रहेगी.


तुलसी - तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना गया है. तुलसी का पौधा घर में लाने से धन का आगमन होता है. नियमित रूप से नियमों को ध्यान में रखते हुए इसकी सुबह-शाम पूजा करें. इससे हर कार्य में सफलता मिलती है. नए साल में तनाव रहित रहना है तो घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं.


गोमती चक्र - शास्त्रों में गोमती चक्र को श्रीहरि विष्णु के सुदर्शन चक्र का छोटा स्वरूप माना गया है. कहते हैं जिस घर में गोमती चक्र होता है वहां मां लक्ष्मी विराजमान होती हैं. ये सुख, समृद्धि, स्वास्थ, धन लाभ देता है और बुरे प्रभावों पूरे परिवार की रक्षा करता है.गोमती चक्र को अभिमंत्रित करके धन स्थान पर रखने से जीवनभर बरकत बनी रहती है.


दक्षिणावर्ती शंख - दक्षिणावर्ती शंख समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से एक है. इसे खरीदकर शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा करें और फिर लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी या धन स्थान पर रख दें. इससे सौभाग्य का आगमन होता है, वास्तु दोष, ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है. ये लक्ष्मी को आकर्षित करता है.


तीन सिक्के - फेंगशुई में कुछ शुभ चीनी वस्तु को घर में रखना शुभ माना गया है. इन्हीं में से एक है लाल रिबन में बंधे तीन सिक्के. ये चीनी शास्त्र में आर्थिक संपन्नता का प्रतीक हैं. मान्यता है कि इनको घर के मुख्य दरवाजे पर टांगने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती.


लाफिंग बुद्धा - कहते हैं जहां लाफिंग बुद्धा की मूर्ति होती है वहां सदा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मान्यता है कि हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति तरक्की का प्रतीक मानी जाती है. वहीं पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा के जरिए पैसे परेशानी से राहत मिलती है. इन मूर्ति को आप घर-दुकान के उत्तर पूर्व दिशा में रख सकते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)