• होम
  • ज्योतिष
  • Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा में न टांगे नए साल का कैलेंडर, हो सकता है आर्थिक नुकसान, जान लें सही नियम

Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा में न टांगे नए साल का कैलेंडर, हो सकता है आर्थिक नुकसान, जान लें सही नियम

Vastu Tips for Calendar: नया साल 2026 आने से पहले अगर आप घर में नया कैलेंडर लगाने जा रहे हैं, तो उसकी दिशा पर खास ध्यान देना जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कैलेंडर गलत जगह टांगने से घर में कलह, तनाव और आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं.

Written by Updated : December 29, 2025 3:58 PM IST
Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा में न टांगे नए साल का कैलेंडर, हो सकता है आर्थिक नुकसान, जान लें सही नियम
कैलेंडर टांगने की सही दिशा क्या है?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Vastu Tips For Calendar: नया साल 2026 आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और इसके साथ ही ज्यादातर घरों में नया कैलेंडर भी आ जाता है. कई लोग नया कैलेंडर मिलते ही बिना सोचे-समझे उसे किसी भी दीवार पर टांग देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना सही नहीं माना जाता. कहा जाता है कि कैलेंडर सही दिशा में लगाया जाए तो घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. वहीं गलत जगह टांगा गया कैलेंडर परेशानियों की वजह भी बन सकता है. आइए नए साल की शुरुआत से पहले जान लेते हैं कि 2026 का कैलेंडर घर में कहां और कैसे लगाना शुभ होता है.

यह भी पढ़ें: Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर करें ये 3 आसान उपाय, भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, दूर हो जाएंगे जीवन के संकट

कैलेंडर टांगने की सबसे शुभ जगह

वास्तु के अनुसार घर का ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा देवताओं का स्थान मानी जाती है. अगर नया कैलेंडर इस दिशा में लगाया जाए तो पूरे साल घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. परिवार के सदस्यों के बीच शांति रहती है और कई उम्मीद से भी अच्छे परिणाम भी देखने को मिलते हैं. अगर कैलेंडर पर भगवान गणेश या मां लक्ष्मी की तस्वीर हो तो इसे और भी शुभ माना जाता है.

उत्तर दिशा में कैलेंडर लगाना

उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर का स्थान माना जाता है. इस दिशा में कैलेंडर टांगने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. घर में बरकत बनी रहती है और आय के नए स्रोत बन सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह दिशा तरक्की और सैलरी बढ़ने के योग भी बनाती है.

पूर्व दिशा का महत्व 

पूर्व दिशा से सूर्य की पहली किरण निकलती है, जो ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक है. इस दिशा में कैलेंडर लगाने से घर में रौनक बनी रहती है. मान-सम्मान बढ़ता है और करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलते हैं. पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए भी ये दिशा शुभ मानी जाती है.

इन दिशाओं में भूलकर भी न लगाएं कैलेंडर 

वास्तु के अनुसार पश्चिम, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा में कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. इन दिशाओं में कैलेंडर लगाने से घर में कलह बढ़ सकती है और आर्थिक नुकसान के योग बनते हैं. माना जाता है कि दक्षिण दिशा में यम का और पश्चिम दिशा में शनि का प्रभाव बढ़ जाता है.

कैलेंडर पर कैसी हो तस्वीरें 

कैलेंडर पर हमेशा पॉजिटिव एनर्जी देने वाली तस्वीरें ही होनी चाहिए. भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की तस्वीरें शुभ मानी जाती हैं. डरावनी, उदास या नेगेटिव भाव वाली तस्वीरों से बचें. कैलेंडर को साफ-सुथरा रखें और पुराना या फटा कैलेंडर घर में न रखें. पुराने कैलेंडर को कूड़ेदान में फेंकने के बजाय पानी में प्रवाहित करना बेहतर माना जाता है. कैलेंडर दीवार पर सीधा टंगा हो और उसके नीचे दीपक या फूल रखने से सकारात्मक ऊर्जा और बढ़ जाती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.