• होम
  • ज्योतिष
  • Vaishakh Month 2023 Upay : वैशाख माह में पाना है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, तो कर लें ये 4 काम, पैसों की नहीं होगी कभी कमी!

Vaishakh Month 2023 Upay : वैशाख माह में पाना है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, तो कर लें ये 4 काम, पैसों की नहीं होगी कभी कमी!

Vaishakh month 2023 : भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रिय माह है. मान्यता है कि ये माह सुख, समृद्धि के साथ साथ मालामाल भी बना सकते हैं. बस आपको कुछ उपाय करने होंगे.

Edited by Updated : April 14, 2023 12:51 PM IST
Vaishakh Month 2023 Upay : वैशाख माह में पाना है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, तो कर लें ये 4 काम, पैसों की नहीं होगी कभी कमी!
Vaishakh month 2023 : हिंदी कैलेंडर (Hindi Calendar) के अनुसार वैशाख माह की शुरुआत 7 अप्रैल से हो चुकी है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Maa Lakshmi Blessings: वैसे तो हर दिन भगवान का ही दिन माना जाता है. लेकिन बात करें वैशाख के माह (Vaishakh Month) की तो इस महीने को खासतौर से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और माता लक्ष्मी (Goddess Laxmi) का समय माना जाता है. जब उनके भक्त पूरी आस्था के साथ उनका पूजन और स्मरण करते हैं. हिंदी कैलेंडर (Hindi Calendar) के मुताबिक बात करें तो वैशाख माह की शुरुआत 7 अप्रैल से हो चुकी है. ये वो समय माना जाता है जब भगवान विष्णु के अलग अलग स्वरूपों के पूजन और अर्चन को बहुत शुभ और फलदायी माना जाता है.

u99d3aa8

वैशाख माह के उपाय  (Tips To Follow In Vaishakh Month)

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रिय माह होने की वजह से वैशाख माह पर उन्हें प्रसन्न करने के प्रयास होते हैं. मान्यता है कि ये माह सुख, समृद्धि के साथ साथ मालामाल भी बना सकता है. बस आपको कुछ उपाय करने होंगे.

एक मंत्र है ‘ऊँ माधवाय नमः', वैशाख के माह में हर रोज इस मंत्र के 11 बार जाप करने की सलाह दी जाती है. इससे विष्णु-लक्ष्मी के अलावा धन के देवता भी प्रसन्न होते हैं.

जिन्हें लगता है कि वो पितृदोष के शिकार हैं, उनके लिए भी ये माह खास है. ऐसे लोगों को तिल, गुड़, अनाज, फल और जल का दान करना चाहिए.

वैशाख माह ही वो समय है जब अक्षय तृतीया भी आती है. ये ऐसा दिन है जब सोना, चांदी या कोई अन्य वस्तु खरीदकर आप सुख समृद्धि को आमंत्रण दे सकते हैं. साथ ही देवताओं को प्रसन्न कर सकते हैं.

इस माह में गर्मी की तपिश भी बहुत ज्यादा होती है. इसलिए प्यासे पशु पक्षियों के लिए जल का इंतजाम करना भी शुभ माना जाता है. इसके साथ ही उन्हें छांव दिलाकर राहत पहुंचाने से भी बड़ा फल मिलता है. ये भी मान्यता है कि ऐसा करने वालों को हजारों राजसूय यज्ञ का पुण्य इन कामों से ही मिल जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण के 1115 नए केस मिले