• होम
  • ज्योतिष
  • Surya Grahan 2023: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण किस दिन लगेगा और किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव, जानिए यहां 

Surya Grahan 2023: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण किस दिन लगेगा और किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव, जानिए यहां 

Solar Eclipse 2023: जानिए इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण किस महीने में और किस दिन लगने वाला है. इस सूर्य ग्रहण के सूतक काल से जुड़ी जरूरी बातें भी कर लीजिए पता. 

Written by , Edited by Updated : May 30, 2023 9:55 AM IST
Surya Grahan 2023: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण किस दिन लगेगा और किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव, जानिए यहां 
Second Solar Eclipse Of 2023: साल के दूसरे सूर्य ग्रहण की तारीख जानिए यहां. 
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसका विशेष धार्मिक महत्व भी होता है. माना जाता है कि ग्रहण कई तरह से राशियों को प्रभावित करते हैं और जातक के जीवन पर असर डालते हैं. इस साल कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं जिनमें 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण हैं. इसी क्रम में पहला सूर्य ग्रहण बीते 20 अप्रैल के दिन लग चुका है जिसके बाद साल का पहला चंद्र ग्रहण 5-6 मई की रात लगा था. अब जल्द ही अक्टूबर के महीने में साल का दूसरा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगने जा रहा है. 

Ganga Dussehra 2023: आने वाली 30 मई के दिन है गंगा दशहरा, जानिए पृथ्वी पर अवतरण से जुड़ी खास बातें

साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण | Second Solar Eclipse Of Year 2023

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर, शनिवार के दिन लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) होगा. वलयाकार सूर्य ग्रहण वह सूर्य ग्रहण होता है जिसमें चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह नहीं ढक पाता है. इस कारण सूर्य आग के रिंग की तरह यानी रिंग ऑफ फायर की तरह प्रतीत होता है और देखने में छोटा नजर आता है. 

इस सूर्य ग्रहण को संसार के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है. इन जगहों में अफ्रीका का पश्चिमी हिस्सा, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक, प्रशांत महासागर और आर्कटिक शामिल हैं. 

राशियों पर पड़ने वाला असर 

इस सूर्य ग्रहण को भारत से नहीं देखा जा सकेगा जिस चलते मान्यतानुसार भारत में इसका सूतक काल (Sutak Kaal) मान्य नहीं होगा. हालांकि, इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ सकता है. 

कन्या राशि- इस राशि के लिए सूर्य ग्रहण शुभ नहीं माना जा रहा है. कन्या राशि (Virgo) के लोगों के परिवार व दोस्तों से मतभेद हो सकते हैं. इस चलते इन्हें सावधानी बरतने की आवश्यक्ता है. 

मेष राशि - सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव मेष राशि के जातकों पर भी पड़ सकता है. इस राशि के लोगों को करीबियों से धोखा मिलने की संभावना है और साथ ही नौकरी के क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 

तुला राशि - सूर्य ग्रहण के प्रभाव से तुला राशि (Libra) के जातक मानसिक तनाव से गुजर सकते हैं. इससे चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है. ऐसे में संभलकर रहने की सलाह है. 

वृषभ राशि - इस राशि के लोगों को धन हानि झेलनी पड़ सकती है. वाणी पर संयम रखना बेहद जरूरी है. साथ ही, कार्यस्थल पर उतार-चढ़ाव झेलने पड़ सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

IIFA 2023: सपना चौधरी ने अपने कान्स अनुभव साझा किए