
Surya transit 2025 : सू्र्यदेव हर माह अपनी राशि परिवर्तित करते हैं. 14 अप्रेल 2025 को सूर्यदेव सुबह 3.30 बजे मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन काफी अहम माना जाता है. मेष राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा. इसी दिन से नया सौर मास भी शुरू होगा. मेष संक्रांति का पुण्य काल 6 घंटे 25 मिनट का होगा. पुण्यकाल सुबह 5.57 बजे से दोपहर 12.22 बजे तक होगा. इसी तरह मेष संक्रांति का महापुण्यकाल 2 घंटे 8 मिनट का यानी पूर्वाह्न 5.57 बजे से पूर्वाह्न 8.05 बजे तक रहेगा. सूर्य के इस गोचर का राशि चक्र की सभी राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं, आपकी राशि पर सूर्य के इस गोचर का क्या प्रभाव होगा.
मेष राशि
मेष राशि में सूर्य उच्च के माने जाते हैं. अब सूर्य आपकी ही राशि में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में सूर्य का यह गोचर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. सूर्य के मजबूत स्थिति में होने के कारण आपको करियर में सफलता मिलेगी. राजनीति में भी लाभ होगा. वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन दोस्तों के साथ संबंध मजबूत होंगे.
वृषभ राशि
सूर्य के इस गोचर के प्रभाव से वृषभ राशि वाले लोगों को कई तरह के लाभ होंगे. आपकी आय में वृद्धि होगी, हालांकि इस अवधि में आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं. काम में लापरवाही न बरतें. आपको परिजनों खासकर मां के साथ रिश्ते का ध्यान रखना होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर अच्छा रहेगा. सरकारी काम में लाभ मिलने के योग हैं. पदोन्नति भी हो सकती है. सेहत सामान्य रहेगी. आप परिजनों के साथ कहीं यात्रा पर भी जा सकते हैं.
कर्क राशि
सूर्य के गोचर के प्रभाव से कर्क राशिवालों को करियर में बेहतर अवसर मिलेंगे. प्रमोशन भी हो सकता है. आर्थिक रूप से भी समय आपके लिए अच्छा रहेगा. समाज में मान-सम्मान हासिल होगा. घर में कोई मांगलिक आयोजन भी हो सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह समय मिला जुला रहेगा. हालांकि, पुराने और अटके हुए निवेश से लाभ हो सकता है. काम में सफलता मिलेगी और लाभ भी होगा. रिश्तों का खास ध्यान रखें. आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी निकल सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को अभी अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी. कोई शारीरिक समस्या भी हो सकती है. किसी को उधार देने से बचें. आपके लिए सूर्य ज्यादा अनुकूल नहीं होंगे. इस अवधि में आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा, लेकिन कई मामलों में सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. कारोबार में लाभ होगा. किसी दोस्त के साथ कोई काम शुरू करने से बचें. वैवाहिक जीवन अच्छा चलेगा. इस अवधि में यात्रा से परहेज करें, परेशानी हो सकती है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह गोचर अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में उन्नति हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है. काम में भी सफलता मिलेगी. इस अवधि में विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. व्यापार में कोई बड़ा डील हो सकता है. प्रेम संबंधों में समस्या नजर आ रही है. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना होगा. ध्यान भटकाव की समस्या हो सकती है. पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों के लिए समय अच्छा है.
मकर राशि
मकर राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का यह गोचर थोड़ा परेशानी भरा रहने वाला है. इस अवधि में आपके खर्च बढ़ सकते हैं. अभी धन से जुड़ा कोई काम न करना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. अभी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. ह्रदय रोग से जुड़ी परेशानी हो सकती है.
कुंभ राशि
सूर्य का यह गोचर कुंभ राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा. सूर्य के प्रभाव से आपके व्यापार में उन्नति होगी. गृहस्थ जीवन भी अच्छा चलेगा. नौकरी में प्रमोशन भी हो सकता है. सरकारी नौकरी करने वालों को भी लाभ होगा. अभी धार्मिक यात्रा भी हो सकती है.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा. रिश्तों का ध्यान रखें. परिजनों के साथ संबंध कमजोर हो सकते हैं. आर्थिक मामलों में भी परेशानी हो सकती है. सेहत का ध्यान रखें. वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें.