• होम
  • ज्योतिष
  • सूर्य का कुंभ में प्रवेश : बनेगी सूर्य-शनि की युति, कैसा होगा हर राशि का हाल जानिए यहां

सूर्य का कुंभ में प्रवेश : बनेगी सूर्य-शनि की युति, कैसा होगा हर राशि का हाल जानिए यहां

Zodiac sign : सूर्य के कुंभ राशि में जाने से क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव, जानते हैं.

Edited by Updated : February 10, 2023 10:47 AM IST
सूर्य का कुंभ में प्रवेश : बनेगी सूर्य-शनि की युति, कैसा होगा हर राशि का हाल जानिए यहां
Shani rashi parivartan 2023 : 13 फरवरी को सूर्य अपनी राशि बदलकर मकर से कुंभ में जाएंगे.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology : प्रत्येक ग्रह लगातार चल रहा है और एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है. ग्रहों की इस चाल को गोचर कहा जाता है. 13 फरवरी को सूर्य अपनी राशि बदलकर मकर से कुंभ में जाएंगे. कुंभ में पहले से ही शनि का गोचर चल रहा है. यहां दोनों की युति बनेगी. सूर्य के कुंभ राशि में जाने से क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव, जानते हैं.

 

t7l5g8f

मेष राशि


सूर्य के कुंभ राशि में जाने से मेष राशि के लोगों के रुके हुए काम बनने लगेंगे. भाग्य साथ देगा और सरकारी क्षेत्र के काम में आपको लाभ मिलेगा. हालांकि मेहनत डबल करना होगी. आय को लेकर कुछ दिक्कत हो सकती है. खर्च बढ़ेंगे.


वृषभ राशि


सूर्य के कुंभ राशि में जाने से एक महीने तक आप बहुत व्यस्त रहने वाले हैं. वाहन सुख मिलेगा. दसवें भाव में सूर्य और शनि की युति बनेगी. आपको पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. वहीं कामकाज में जरा भी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है.


मिथुन राशि


सूर्य और शनि आपके भाग्य भाव में युति बनाने वाले हैं. इस दौरान आपका पराक्रम बढ़ेगा. नया रिस्क लेने के काबिल भी बनेंगे. इस दौरान कोई धार्मिक यात्रा भी हो सकती है. भाग्य के भरोसे बैठना आपके लिए मुश्किल हो सकता है.


कर्क राशि


कर्क राशि के लिए अभी मुश्किल भरा समय हो सकता है. शनि के कारण ढैय्या शुरू हुई है. वहीं सूर्य और शनि की युति के कारण आपको वाहन चलाने में बेहद ध्यान रखना होगा. किसी भी तरह के महत्वपूर्ण मामलों के निर्णय आप इस समय बिल्कुल भी ना लें.


सिंह राशि़


सूर्य के कुंभ राशि में आने से आपके सातवें भाव में सूर्य और शनि की युति बनेगी. इस दौरान आपको अपने बिजनेस पार्टनर या जीवनसाथी के साथ बहस से बचना चाहिए. इस दौरान आप प्रोफेशनल मामलों में भी ज्यादा व्यस्त रह सकते हैं.


कन्या राशि


सूर्य के कुंभ में जाने से आपके छठे भाव में शनि और सूर्य की युति बनेगी. इस दौरान आप विरोधियों पर जीत हासिल कर पाएंगे. नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा मेहनत के बाद कम लाभ मिलेगा. सरकारी क्षेत्र में फायदा हो सकता है.


तुला राशि

सूर्य का कुंभ राशि में जाना तुला राशि के प्रेम जीवन के लिए थोड़ा चैलेंजिंग रह सकता है. बार-बार प्रेमी से मतभेद आपको परेशान कर सकता है. सामाजिक नेटवर्क कमजोर हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए भी कुछ चैंलेंजिंग समय है.


वृश्चिक राशि


सूर्य के कुंभ राशि में जाने से आपके चौथे भाव में सूर्य-शनि की युति बनेगी. इस दौरान आपको अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. नया वाहन
खरीदना या किसी जमीन का सौदा करने जैसा कोई काम आपको बेहद सोच-समझकर करना चाहिए.


धनु राशि


सूर्य का कुंभ राशि में जाना आपके लिए सामान्य से अच्छा रहेगा. नई चुनौतियां आपको मिलेगी, लेकिन आप सही से उसका मुकाबला कर पाएंगे. आपके घर मेहमानों का आना-जाना लगा रह सकता है. छोटे भाई-बहनों के साथ बातचीत में ज्यादा उग्र व्यवहार ना करें.


मकर राशि


कुंभ राशि में सूर्य का जाना आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा. इस दौरान आपको वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. कभी आप गंभीर बन जाएंगे, कभी अचानक आपको गुस्सा आ जाएगा. ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें.


कुंभ राशि


अब सूर्य एक महीने तक आपकी राशि में रहेंगे. यहां सूर्य और शनि की युति बनेगी. आप अहंकारी हो सकते हैं. कभी-कभी आलस्य के कारण कोई महत्वपूर्ण कार्य भी छोड़ सकते हैं. आप अपने व्यवहार पर खुद ही नियंत्रण रखें.


मीन राशि


सूर्य के कुंभ राशि में जाने से एक महीने से तक आपको विदेश से जुड़े कई अच्छे समाचार मिल सकते हैं. हालांकि वीजा आदि प्राप्त करने में सूर्य-शनि की युति

आपको कुछ मुश्किल में डाल सकती है. इस दौरान आपके विरोधी बढ़ सकते हैं, लेकिन आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. वाहन चलाने में जल्दबाजी नहीं करें.