• होम
  • ज्योतिष
  • Shukra Gochar 2025: शुक्र के स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करते ही चार राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अपना भी हाल

Shukra Gochar 2025: शुक्र के स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करते ही चार राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अपना भी हाल

Shukra Gochar 2025: सुख, सौंदर्य, ऐश्वर्य, आकर्षण और प्रेम आदि के कारक माने जाने वाले शुक्र ग्रह 07 नवंबर 2025, शुक्रवार के दिन स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. राहु के नक्षत्र में शुक्र के प्रवेश का 12 राशियों पर क्या कुछ प्रभाव पड़ेगा, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

Posted by Updated : November 04, 2025 11:50 AM IST
Shukra Gochar 2025: शुक्र के स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करते ही चार राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अपना भी हाल
Shukra Gochar 2025: शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Shukra Gochar 2025: शुक्र लगातार रह और नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. 28 अक्टूबर को शुक्र  ने चित्रा प्रवेश किया था और अब 7 नवंबर को शुक्र स्वाति नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. स्वाति नक्षत्र के स्वामी राहु और राशि तुला है. नवंबर माह की शुरुआत में यानी 2 नवंबर को शुक्र तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं. तुला राशि में शुक्र मालव्य योग का भी निर्माण कर रहे हैं. शुक्र के इस राशि और नक्षत्र गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. हालांकि, कुछ राशियों के लिए यह गोचर काफी लाभकारी हो सकता है.

शुक्र सौंदर्य और कलात्मकता के कारक माने जाते हैं. ऐसे में शुक्र अपने परिवर्तन की अवधि में अपनी स्थिति के मुताबिक परिणाम देते हैं. चूंकि शुक्र राशि औऱ नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं, ऐसे में विभिन्न राशि वाले जातकों पर शुक्र के साथ ही नक्षत्र स्वामी राहु का भी प्रभाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं, आपकी राशि के लिए शुक्र का यह गोचर कैसा रहेगा.

मेष राशि
शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का असर मेष राशि वाले लोगों पर देखने को मिल सकता है. रिश्तों में गलतफहमी हो सकती है, सतर्क रहें. स्वाति नक्षत्र में गोचर के प्रभाव से आपको भाग्य का साथ मिलेगा. इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में नए मौके भी मिल सकते हैं. करियर भी अच्छा चलेगा. व्यापार के लिए भी समय अच्छा रहेगा. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. कार्यस्थल पर दवाब भी झेलना पड़ सकता है. 

वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले लोगों को शुक्र के इस गोचर की अवधि में लाभ होगा. इस अवधि में आपके प्रेम संबंध बेहतर रहेंगे. वैवाहिक जीवन में विवाद हो सकता है. आपकी आय भी बेहतर होगी. आय के नए स्रोत भी बनेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. हालांकि, खर्च में वृद्धि के भी योग हैं, जिससे आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

मिथुन राशि
शुक्र का तुला और स्वाति नक्षत्र में गोचर मिथुन राशि वाले लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा. गोचर के प्रभाव से आपके रिश्ते बेहतर होंगे. आपसी सामंजस्य बना रहेगा. वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. गोचर की इस अवधि में जातकों को आय के नए स्रोत मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में भी समय आपके लिए अच्छा रहेगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. निवेश से भी लाभ होगा.

कर्क राशि
शुक्र का गोचर कर्क राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर रहेंगे. करियर के लिहाज से भी समय अच्छा रहेगा. व्यापारियों को लाभ होगा. नौकरी में भी तरक्की के योग हैं. अभी आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आप सेविंग्स भी कर सकेंगे. इस दौरान आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. 

सिंह राशि
शुक्र का राशि और नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि वाले लोगों के सकारात्मक रहेगा. इस अवधि में आपके रिश्ते भी बेहतर होंगे. आपसी समझदारी भी देखने को मिलेगी. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा सामंजस्य बना रहेगा. इस अवधि में करियर में बदलाव भी हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. व्यापारियों के लिए भी समय अच्छा रहेगा. पाचन संबंधी समस्या सकती है. 

कन्या राशि
शुक्र का यह गोचर कन्या राशि वाले जातकों के लिए अच्छा रहेगा. आपके रिश्ते बेहतर बनेंगे. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बेहतर रहेगा. इस दौरान आर्थिक लाभ के भी योग बनेंगे. करियर अच्छा चलेगा. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. व्यापार में भी लाभ होगा. अभी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है. 

तुला राशि
तुला राशि वाले लोगों लिए शुक्र का यह गोचर अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपके रिश्ते बेहतर बनेंगे. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा और जीवन में प्रेम बढ़ेगा. दांपत्य जीवन भी बेहतर रहेगा. हालांकि,कुछ तनाव हो सकता है. व्यापारियों के लिए भी गोचर की यह अवधि अच्छी साबित होगी. आपको धन लाभ भी होगा. हालांकि, व्यापारियों को कुछ समस्या हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. 

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले लोगों को इस अवधि में थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी. इस दौरान आपको संबंधों में सावधानी बरतनी होगी. लाइफ पार्टनर के साथ सामंजस्य रखें. किसी तरह की गलतफहमी के कारण समस्या हो सकती है. आर्थिक मामलों में भी आपको सावधानी बरतनी होगी. कार्यक्षेत्र में सतर्क रहें, कुछ परेशानी भी हो सकती है.

धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर लाभकारी साबित होगा. आपका दांपत्य जीवन बेहतर रहेगा. करियर भी अच्छा चलेगा और आपको मेहनत का फल मिलेगा. अभी आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. व्यापार अच्छा चलेगा. कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं, जिसमें लाभ होगा. 

मकर राशि
मकर राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का राशि और नक्षत्र गोचर सकारात्मक रहेगा. रिश्ते बेहतर बनेंगे और आपस में प्रेम और सामंजस्य रहेगा. आर्थिक रूप से भी यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा. शेयर मार्केट से भी लाभ हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए भी गोचर की यह अवधि बेहतर साबित होगी. 

कुंभ राशि
शुक्र के गोचर की अवधि में कुंभ राशि वाले जातकों को अच्छा लाभ होगा. गोचर की यह अवधि कुंभ जातकों को के लिए सकारात्मक रहेगी. आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधों में भी सुधार होगा. करियर अच्छा चलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी. व्यापार में भी लाभ होगा. 

मीन राशि
मीन राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का ग्रह और नक्षत्र परिवर्तन सकारात्मक साबित होने जा रहा है. शुक्र का यह गोचर आपके लिए कई मायनों में बेहतर रहेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. इस दौरान आपकी परेशानियों में भी कमी आएगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)