• होम
  • ज्योतिष
  • कुंडली के आठवें भाव में शुभ ग्रहों का प्रभाव कैसा होता है, यहां जानिए व्यक्ति पर पड़ता है कैसा असर

कुंडली के आठवें भाव में शुभ ग्रहों का प्रभाव कैसा होता है, यहां जानिए व्यक्ति पर पड़ता है कैसा असर

Shubh Grah: अगर आपकी कुंडली के आठवें भाव में शुभ ग्रह हों, तो आपके जीवन पर इसका क्या प्रभाव हो सकता है, आइए जानते हैं.

Edited by Updated : January 30, 2024 5:51 PM IST
कुंडली के आठवें भाव में शुभ ग्रहों का प्रभाव कैसा होता है, यहां जानिए व्यक्ति पर पड़ता है कैसा असर
Effects Of Shubh Grah: आठवें घर का संबंध शनि और मंगल ग्रह से होता है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology: कुंडली का आठवां भाव भी अन्य भाव की तरह काफी महत्वपूर्ण होता है. इस भाव से आपके व्यक्तित्व का पता चलता है. आठवें भाव को हेल्थ से जुड़ा भी माना जाता है. इसे मृत्यु या पुनर्जन्म का भाव भी कहा जाता है. इससे यह भी पता चलता है कि आपके अंतरंग संबंध कैसे होंगे. यह भाव नए रिश्तों के साथ ही करियर में आने वाले बदलावों को भी दर्शाता है. इस भाव में अगर शुभ ग्रह हों, तो उसका आपके जीवन पर अहम प्रभाव देखने को मिलता है. कुंडली में बुध, चंद्रमा, गुरु और शुक्र को शुभ ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है. अगर आपकी कुंडली के आठवें भाव में शुभ ग्रह हों, तो आपके जीवन पर इसका क्या प्रभाव हो सकता है, आइए जानते हैं.

कुंडली के आठवें भाव में शुभ ग्रह 

आठवें घर का संबंध शनि और मंगल ग्रह से होता है. इस भाव से व्यक्ति की असुरक्षा का भी पता चलता है. इस भाव का संबंध शनि ग्रह से है, ऐसे में व्यक्ति को किसी भी कार्य में मेहनत और किसी भी चीज को लेकर गंभीरता से सोचने की जरूरत होती है. इस भाव से विरासती संपत्ति के साथ ही बीमा आदि के बारे में जानकारी मिलती है.

आठवें भाव में बुध

बुध के प्रभाव से व्यक्ति काफी जिज्ञासु प्रवृत्ति का हो सकता है. बुध के प्रभाव से विरासती संपत्ति के साथ ही अन्य माध्यमों से आर्थिक लाभ या हानि की जानकारी मिलती है. ऐसा व्यक्ति विचारक या लेख हो सकता है. इस भाव में बुध शुभ फल प्रदान करता है. व्यक्ति खुश रहने वाला और स्वाभिमानी हो सकता है. इन्हें परोपकार करना अच्छा लगता है. अगर आप विद्यार्थी हैं, तो स्मरण शक्ति अच्छी होगी. इसके बावजूद वे पढ़ाई में कमजोर होंगे. हालांकि इनमें आध्यात्म के प्रति रूचि देखने को मिल सकती है. ऐसे लोगों को कम उम्र में ही कोई बेहतर उपलब्धि प्राप्त हो सकती है. अपने शत्रुओं पर भी ये हावी रहते हैं. अगर साझेदारी में बिजनेस करना हो, तो काफी सोच-समझकर ही आपे बढ़ें और पार्टनर को चुनने में भी सावधानी बतें.

आठवें भाव में चंद्रमा

आठवें भाव में चंद्रमा को अच्छा नहीं माना गया है, लेकिन इस भाव में चंद्रमा के कारण कई शुभ फल की प्राप्ति भी होती है. आपको व्यापार में लाभ होगा. विवाह के जरिए भी धन की प्राप्ति होगी. विरासत से भी धन मिल सकता है. कई बार काम में भी बाधाएं देखने को मिल सकती हैं. माता के साथ भी आपके संबंध बेहतर नहीं रहेंगे. शारीरिक रूप से भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खासकर आंख या फेफड़े से जुड़ी परेशानी हो सकती है. इतना ही नहीं जल जनित रोग भी परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं. चंद्रमा के इस भाव में होने के कारण कई बार व्यक्ति केवल व्यक्तिगत जीवन में भी विशेष काम करता है. इस कारण दूसरों से खास मतलब नहीं रहता.

गुरु बनाता है आशावादी

आठवें भाव में गुरु के कारण व्यक्ति दार्शनिक हो सकता है. ऐसे लोगों की शिक्षक बनने में रुचि देखने को मिल सकती है. गुरु के प्रभाव से पार्टनर के जरिए भी लाभ मिल सकता है. हालांकि, आठवें भाव में गुरु के प्रभाव से व्यक्ति दीर्घायु होता है. अपने करीबियों के प्रति खासा लगाव देखने को मिलता है. ऐसे लोग घर से दूर रह सकते हैं. इस भाव में गुरु के प्रभाव से व्यक्ति कंजूस होगा. उसमें लालच भी देखने को मिल सकता है. आपको खुद पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी. वैसे ये अपनी परंपराओं से जुड़े होते हैं. तीर्थयात्रा का भी मौका मिल सकता है. इस भाव में गुरु के प्रभाव से विवाह के माध्यम से भी धन की प्राप्ति हो सकती है. अच्छे दोस्त भी मिलते हैं.

शुक्र के प्रभाव से कम प्रयास से ही मिलेगा लाभ

व्यक्ति की काया सुंदर होती है, जिस कारण लोग उनकी ओर आकर्षित होते हैं. शुक्र के प्रभाव से व्यक्ति का गलत कार्यों की ओर झुकाव हो सकता है. वह कई गलतियां भी कर सकता है. हालांकि इनकी जीवनशैली भी बेहतर होगी. इन्हें साथी के जरिए ही धन लाभ के साथ ही अन्य संसाधनों की प्राप्ति होगी. ये काफी शक्तिशाली और निडर भी होते हैं. ये लोग काफी जानकार और धर्मात्मा भी हो सकते हैं. शुक्र के प्रभाव से महिलाओं के साथ काफी निकटता देखने को मिलती है. किसी महिला के जरिए धन की प्राप्ति भी हो सकती है. शुक्र के इस भाव में प्रभाव से व्यक्ति घूने-फिरने का भी शौकीन हो सकता है. दोस्तों का भी साथ मिलेगा. हालांकि, कई बार कामकाज में भी कठिनाईयां देखने को मिल सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)