Shani Gochar in Aquarius 2023: आमतौर पर लोग शनि का नाम सुनते ही कांपने लगते हैं. दरअसल शनि देव कर्मफलदाता कहे गए हैं. ऐसे में जो लोग बुरे कर्म में संलिप्त रहते हैं, उन्हें हर वक्त शनि देव के दंड का भय बना रहता है. वहीं जो लोग नेक कार्य करते हैं और किसी को दुख-कष्ट नहीं देते हैं, हमेशा उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं, शनि देव भी उनके ऊपर मेहरबान रहते हैं. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि बिना शनि की कृपा से कोई भी व्यक्ति अच्छी नौकरी या बिजनेस नहीं कर सकता. नए साल 2023 में शनि का अहम राशि परिवर्तन होने जा रहा है. दरअसल नए साल में शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में शनि का यह राशि परिवर्तन नए साल में कई लोगों की किस्मत चमकाकर धनवान बना सकता है. आइए जानते हैं कि नए साल 2023 में शनि देव किन राशियों पर मेहरबान रहने वाले हैं.
शनि गोचर 2023 | Shani Gochar 2023
पंचांग के मुताबिक, शनि 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के इस राशि परिवर्तन से नए साल में इस राशि के लोग धनवान बनेंगे. बता दें कि शनि देव 23 अक्टूबर 2022 को मकर राशि में मार्गी हुए थे. शनि देव 17 जनवरी को जब कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण और कर्क व वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं कि नए साल 2023 में शनि देव किन राशियों की किस्मत खोलेंगे.
वृषभ राशि - आपके जिस काम में रुकावटें आ रही थीं वे सभी शनि गोचर के प्रभाव से दूर हो जाएंगी. शनि के गोचर के दौरान किसी बड़े पद की प्राप्ति या धन लाभ हो सकता है. जॉब में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. नए साल में करियर और लव-लाइफ में सफलता मिलेगी. साथ इस साल विवाह के प्रबल योग बनेंगे.
मिथुन राशि - कुंभ में शनि गोचर से मिथुन राशि में शनि ढैय्या का प्रभाव खत्म होगा. ऐसे में मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है. करियर में अच्छे समय की शुरुआत होगी. इसके अलावा जो लोग खुद का बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें शनि-गोचर की पूरी अवधि में विशेष लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं, पैत्रृक संपत्ति का भी लाभ मिल सकता है.
तुला राशि - 17 जनवरी को तुला राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी. इनके रुके हुए कार्य अब शुरू होंगे. तनाव कम होगा. मानसिक सुख और शांति मिलेगी. धन और करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
धनु राशि - धनु राशि वालों को लम्बे समय के बाद शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी. इनके कष्टों का अंत होगा. आर्थिक उन्नति होगी. मानसिक तनाव और रोग से छुटकारा मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Shani Gochar 2023: नए साल में शनि का गोचर इन राशियों के लिए रहेगा भाग्यवर्धक, जानें क्या है खास
Edited by दीपेश कुमार ठाकुरUpdated : December 20, 2022 2:28 PM IST