Astrology: कुंडली के ग्यारहवें भाव में शनि की मौजूदगी अच्छी मानी जाती है. इस भाव में शनि के प्रभाव से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. उन्हें अपने जीवन में सभी सुख मिलते हैं. कुंडली में शनि की स्थिति यह भी बताती है कि आपके जीवन में अपने किए गए प्रयासों का कितना लाभ मिलेगा. हालांकि व्यक्ति को सच्चे दोस्तों की कमी काफी खलती है. ये काफी कूटनीतिक भी होते हैं. इनका व्यक्तित्व काफी शक्तिशाली होता है और इस कारण स्वभाव में क्रोध और अहंकार भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, इस भाव में शनि (Shani) ज्यादातर शुभ फल ही प्रदान करते हैं. जातक दीर्घायु और साहसी होता है.
शनि के सकारात्मक प्रभाव
इस भाव में शनि के सकारात्मक प्रभाव की बात करें, तो इनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली हो सकता है. वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भी कड़ी मेहनत करते हैं. व्यक्ति को अच्छे वाहन का सुख मिलेगा. उन्हें हर तरह के सुख की भी प्राप्ति होती है. इस भाव में शनि के प्रभाव से व्यक्ति को एक से अधिक स्रोतों से आय की प्राप्ति होती है.
शनि के नकारात्मक प्रभाव
शनि के नकारात्मक प्रभाव (Negative Effects) के कारण व्यक्ति की गलत लोगों के साथ संगति हो सकती है. ऐसे में वे धन कमाने के गलत रास्ते अपना सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें, तो उन्हें जोड़ों की समस्या हो सकती है. लक्ष्य की प्राप्ति में भी उन्हें विलंब का सामना करना पड़ सकता है.
वैवाहिक जीवन पर प्रभाव
इस भाव में शनि के आपके रिश्ते खासकर वैवाहिक संबंधों पर प्रभाव की बात करें तो इसमें थोड़ी परेशानी हो सकती है. सही लाइफ पार्टनर मिलने में भी विलंब हो सकता है, लेकिन अगर ऐसा हो जाए, तो आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. शनि के प्रभाव से प्रेम संबंध अच्छे होते हैं. हालांकि, प्रेम विवाह में थोड़ी परेशानी हो सकती है. वैसे अपने क्रोध पर नियंत्रण रखकर और थोड़ा धैर्य रखकर आप अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन को सुखद बना सकते हैं. हालांकि, इन्हें संतान प्राप्ति में थोड़े विलंब का सामना करना पड़ सकता है.
करियर पर प्रभाव
इस भाव में शनि के करियर पर प्रभाव की बात करें तो यहां शनि आपको आपके प्रोफेशन या फिर बिजनेस के जरिए आय में वृद्धि का संकेत देते हैं. शनि के प्रभाव से कहीं निवेश करने में भी परेशानी हो सकती है. इस कारण व्यक्ति को समय पर लाभ नहीं मिलता. हालांकि, शनि के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को मेहनत के बाद सफलता मिलती है. राजनीति और व्यापार के माध्यम से भी उन्हें सफलता मिलती है. अगर ये खुद का व्यापार करें, तो उसमें भी काफी लाभ होता है. निवेश के जरिए भी जातकों को लाभ की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)