• होम
  • ज्योतिष
  • Shani Uday 2026: उदय अवस्था में रहेंगे शनिदेव, वृष समेत इन 3 राशियों को होगा फायदा, खूब मिलेगी सफलता

Shani Uday 2026: उदय अवस्था में रहेंगे शनिदेव, वृष समेत इन 3 राशियों को होगा फायदा, खूब मिलेगी सफलता

Shani Uday 2026 Rashifal: साल 2026 ज्योतिष के लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है. इस साल शनि देव पूरे साल उदय अवस्था में रहेंगे, केवल 7 मार्च से 10 अप्रैल 2026 तक वे अस्त रहेंगे, जो कई राशियों के लिए शुभ फल लेकर आएंगे.

Written by Updated : January 07, 2026 1:29 PM IST
Shani Uday 2026: उदय अवस्था में रहेंगे शनिदेव, वृष समेत इन 3 राशियों को होगा फायदा, खूब मिलेगी सफलता
शनि उदय 2026
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Shani Uday 2026 Horoscope: नया साल 2026 शुरू हो चुका है और ज्योतिष के लिहाज से ये साल काफी खास माना जा रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार साल 2026 को सूर्य का वर्ष कहा जा रहा है और इस पूरे साल सूर्य के पुत्र शनि देव अधिकतर समय उदय अवस्था में रहेंगे. शनि देव की उदय स्थिति को कर्म, मेहनत और जिम्मेदारी से जोड़कर देखा जाता है. हालांकि, इस साल एक छोटा सा समय ऐसा भी रहेगा जब शनि देव अस्त अवस्था में होंगे. 7 मार्च 2026 से 10 अप्रैल 2026 तक शनि अस्त रहेंगे. इसके बाद 10 अप्रैल से लेकर पूरे साल शनि देव उदय अवस्था में रहेंगे. ये उदयवान स्थिति कई लोगों के लिए नए मौके और सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी. खासतौर पर तीन राशियों के लिए ये समय किस्मत बदलने वाला साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति और एकादशी एक ही दिन, क्या इस बार खिचड़ी दान करना सही है या नहीं, जानें क्या कहता है शास्त्र

उदयवान शनि क्या होते हैं?

ज्योतिष शास्त्र में उदयवान शनि को काफी प्रभावशाली माना जाता है. जब शनि देव उदय होते हैं तो व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार अच्छे फल मिलने लगते हैं. ये वो समय माना जाता है जब मेहनत रंग लाती है और रुके हुए काम धीरे-धीरे बनने लगते हैं. करियर, नौकरी, बिजनेस और आर्थिक मामलों में शनि की उदय अवस्था को शुभ संकेत माना जाता है. साल 2026 में उदयवान शनि कई लोगों को स्थिरता, सम्मान और प्रगति दे सकते हैं.

1. वृष राशि

वृष राशि वालों के लिए साल 2026 काफी फायदेमंद रहने वाला है. शनि देव इस राशि के 11वें भाव में उदय होंगे, जो आय और लाभ से जुड़ा भाव माना जाता है. इस दौरान आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. नए इनकम सोर्स बन सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन, वेतन वृद्धि या बोनस मिलने के संकेत हैं.

2. मिथुन राशि

मिथुन राशि में शनि देव दसवें भाव में उदित होंगे. ये भाव करियर और कर्म का होता है. इस समय मेहनत का पूरा फल मिलेगा. काम में स्थिरता आएगी और सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा. आपकी समझदारी और वाणी आपको आगे बढ़ाने में मदद करेगी.

3. मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए ये समय आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा. शनि देव तीसरे भाव में उदय होंगे. साहस और मेहनत से सफलता मिलेगी. नई नौकरी या नया काम शुरू करने के योग बन सकते हैं. भाई-बहनों का सहयोग भी मिलेगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.