Astrology: जहां नौवें भाव में शनि मिश्रित फल देते हैं और भाग्य का साथ भी कुछ कम मिलता है, वहीं दसवें भाव में शनि कई तरह से शुभ फलदायी माने जाते हैं. इस भाव में शनि के प्रभाव से जातक को भाग्य का साथ मिलता है. उसे काम में भी सफलता मिलती है. जीवन में तरक्की होती है. कुंडली के दसवें भाव को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यह भाव आजीविका के स्रोत, आय आदि का कारक होता है. इस भाव में शनि के प्रभाव से व्यक्ति प्रसन्नचित रहता है. दान-पुण्य के कार्यों में भी उसकी रुचि देखने को मिलती है. इनमें नेतृत्व का गुण भी देखने को मिलता है.
शनि के सकारात्मक प्रभाव
दसवें भाव में शनि के प्रभाव से व्यक्ति हमेशा खुशहाल रहता है. ये लोग काफी परिश्रमी और स्वाभिमानी भी होते हैं. शनि अगर बेहतर स्थिति में हों तो उसकी सकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से स्थिति बेहतर हो सकती है. ये अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटते और बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं. इससे इन्हें सफलता मिलती है. हालांकि, उन्हें एक बार में ज्यादा काम अपने हाथ में लेने से बचना चाहिए.
शनि के नकारात्मक प्रभाव
शनि अगर अशुभ हों तो जातक का कर्म भाव प्रभावित हो सकता है. जातक की प्रोफेशनल लाइफ में भी चुनौतियां हो सकती हैं. पिता और पुत्र के रिश्तों में हमेशा ही अनबन की स्थिति हो सकती है. व्यक्ति अपने कामकाज को लेकर टाल मटोल का रवैया अपनाता है, जिससे उसे नुकसान हो सकता है. आपके व्यापार में भी धीमी गति देखने को मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में नुकसान और असफलता का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको सारी बातों का ध्यान रखना होगा.
वैवाहिक जीवन पर प्रभाव
दसवें भाव में शनि के प्रभाव से जीवनसाथी के साथ बेहतर सामंजस्य रहेगा. एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. हालांकि कामकाज में व्यस्तता के कारण जीवनसाथी को ज्यादा समय न दे पाने के कारण रिश्तों में अनबन की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. इस कारण वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आपको अपने रिश्तों में सुधार के प्रयास करने होंगे.
करियर पर प्रभाव
करियर के लिहाज से देखें तो दसवें भाव में शनि के प्रभाव से व्यक्ति को नौकरी और व्यापार में लाभ होता है. करियर संबंधित मामले भी अच्छी तरह से आगे बढ़ते हैं. ग्रह के प्रभाव से व्यक्ति करियर में अनुशासित तरीके से आगे बढ़ता है और धीरे-धीरे अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल करता है. हालांकि, कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों और अधीनस्थों के साथ सतर्कता बरतने की जरूरत हो सकती है.
व्यक्ति की कार्यक्षेत्र में प्रगति तो होगी लेकिन वह काफी धीमी गति से हो सकती है. ये ज्योतिषी हो सकते हैं. कानूनी और सरकारी क्षेत्र में भी इन्हें सफलता मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)