Astrology: शनि के बारहवें प्रभाव की बात करें तो इस भाव में शनि के प्रभाव से व्यक्ति दार्शनिक हो सकता है. वह एकांतप्रिय भी हो सकता है. वैसे 12वें भाव में शनि के अच्छे परिणाम मिलते हैं. परिवार का सुख मिलता है. आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है, लेकिन आपको अपनी गलत आदतों को छोड़ने की जरूरत होगी. व्यक्ति को शराब और मांसाहार के सेवन से बचने की जरूरत होगी. ऐसा न होने पर शनि के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है. बारहवें भाव को खर्च और मोक्ष का भाव भी माना जाता है. यह भाव विदेश यात्रा का भी कारक होता है. वैसे शनि के इस भाव में अच्छे परिणाम ही मिलते हैं, लेकिन अगर शनि अशुभ स्थिति में हों तो इसके विपरीत परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं.
शनि के सकारात्मक प्रभाव
12वें भाव में शनि के प्रभाव के कारण जातक को हमेश अशुभ फल की प्राप्ति नहीं होती. अगर शनि इस भाव में मजबूत स्थिति में हों, तो व्यक्ति आत्मविश्वासी हो सकता है. व्यक्ति को धर्मकर्म भी रुचि होती है और वह दानी भी हो सकता है. आपको गलत संगति से भी दूर रहने की सलाह दी जाती है. वैसे शनि के प्रभाव से व्यक्ति दयालु हो सकता है.
शनि के नकारात्मक प्रभाव
बारहवें भाव में शनि की दृष्टि आपके धन, रोग और भाग्य के भाव को भी प्रभावित करती है. जातक गलत कार्यों में भी शामिल हो सकता है. उसे अपमान का भी सामना करना पड़ सकता है. जीवन में सफलता और धन की प्राप्ति में विलंब का भी सामना करना पड़ सकता है. इनमें आत्मविश्वास की भी कमी देखने को मिल सकती है. अशुभ स्थिति में शनि का प्रभाव जातक की मानसिक स्थिति पर भी देखने को मिल सकता है. अनिद्रा और आंखों से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है.
वैवाहिक जीवन पर प्रभाव
शनि के प्रभाव से जातक का वैवाहिक जीवन मिला जुला हो सकता है. वैवाहिक जीवन में कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं. इसके बावजूद आप अपने जीवनसाथी के साथ लंबे समय तक वैवाहिक जीवन का आनंद ले सकते हैं. हालांकि, आगे चलकर जातक का मन सांसारिक मामलों से हट सकता है.
करियर पर प्रभाव
शनि के करियर पर प्रभाव की बात करें तो इस भाव में शनि के प्रभाव (Shani Effects) से जातक मनोचिकित्सक हो सकता है. हालांकि, शनि के साथ सूर्य या दूसरे शुभ ग्रह हों, तो व्यक्ति सरकारी सेवा में भी हो सकता है. सेना में भी करियर के बेहतर योग देखने को मिलते हैं. विदेश के कार्यों से भी धन की प्राप्ति हो सकती है. व्यक्ति का लेखन, फिल्म निर्माण के साथ ही अन्य रचनात्मक कार्यों में भी बेहतर करियर देखने को मिलता है. चूंकि शनि को कर्म का कारक भी माना जाता है, ऐसे में जातक मेडिकल और ज्योतिष के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)